बकायादारों पर सख्त हुआ बिजली विभाग, आठ का काटा कनेक्शन

संवाद सहयोगी गढ़वा बिजली बिल के बकायादारों पर विद्युत विभाग सख्त रुख अपना रहा है। विभाग द्वारा बिजली बिल बकाया रखने वाले लोगों का कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरु कर दी गई है। गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी विद्युत विभाग की कार्रवाई चल रही है। इसकी जानकारी देते हुए विद्युत विभाग के सहायक अभियंता रामाशीष प्रजापति ने बताया कि अब तक 10 लोगों का विद्युत कनेक्शन काटा गया है। उंचरी मोहल्ला के परवेज एकबाल पर 13 हजार 927 रुपए जमील अहमद सिद्दीकी पर पांच हजार 430 रुपए रसूल बनी बीवी पर नौ हजार 99 रुपए परवेज आलम पर नौ हजार 571 रुपए साहिन यास्मीन पर 41 हजार 5

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Mar 2019 05:09 PM (IST) Updated:Wed, 27 Mar 2019 05:09 PM (IST)
बकायादारों पर सख्त हुआ बिजली विभाग, आठ का काटा कनेक्शन
बकायादारों पर सख्त हुआ बिजली विभाग, आठ का काटा कनेक्शन

गढ़वा : बिजली बिल बकायादारों पर विद्युत विभाग सख्त रुख अपना रहा है। विभाग द्वारा बिजली बिल बकाया रखने वाले लोगों का कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरु कर दी गई है। गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी विद्युत विभाग की कार्रवाई चल रही है। इसकी जानकारी देते हुए विद्युत विभाग के सहायक अभियंता रामाशीष प्रजापति ने बताया कि अब तक 10 लोगों का विद्युत कनेक्शन काटा गया है। उंचरी मोहल्ला के परवेज एकबाल पर 13 हजार 927 रुपए, जमील अहमद सिद्दीकी पर पांच हजार 430 रुपए, रसूल बनी बीवी पर नौ हजार 99 रुपए, परवेज आलम पर नौ हजार 571 रुपए, साहिन यास्मीन पर 41 हजार 588 रुपए, सदर थाना क्षेत्र के छतरपुर के मजहर हुसैन पर 10 हजार 208 रुपए, विशुनपुर के जीतेंद्र विश्वकर्मा पर 40 हजार 753 रुपए, चिरौंजिया के सुरेंद्र विश्वकर्मा पर 29 हजार 672 रुपए, शहर के चिनियां रोड के इम्तेयाज खान पर 25 हजार 303 रुपए तथा चिनियां रोड के ही राजू विश्वकर्मा पर 21 हजार 192 रुपए बिजली बिल बकाया है। उन्होंने बताया कि उक्त लोगों का बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई है। एक माह के भीतर उक्त लोगों द्वारा बकाया बिल के साथ नए कनेक्शन का शुल्क लेकर बिजली कनेक्शन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक माह में बकायादार बिजली विभाग का बिल जमा नहीं करेंगे तो उनके विरुद्ध सर्टिफिकेट केस किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी