पीएम आवास निर्माण कार्य की हुई समीक्षा

संवाद सूत्र, श्री बंशीधर नगर : प्रखंड के सभी पंचायत सेवक एवं पंचायत स्वयं सेवकों की बैठक सोमवार को प्रखंड कार्यालय में हुई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की गई तथा तथा 21 दिसंबर तक वित्तीय 2016 -17 के स्वीकृत सभी आवास को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ अमित कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि आवास काफी निर्धन लोगों को मिलता है और उस आवास के प्रति लोगों के काफी अरमान होते हैं आवास योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त नहीं होनी चाहिए। सभी कर्मी समर्पण भाव के साथ काम करें उन्होंने कहा कि 2016 -17 के स्वीकृत सभी आवास 21 दिसंबर तक हर हाल में पूरा हो जाना चाहिए तथा मार्च 2019 तक वित्तीय वर्ष 2017-1

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Dec 2018 05:38 PM (IST) Updated:Mon, 24 Dec 2018 05:38 PM (IST)
पीएम आवास निर्माण कार्य की हुई समीक्षा
पीएम आवास निर्माण कार्य की हुई समीक्षा

श्री बंशीधर नगर : प्रखंड के सभी पंचायत सेवक एवं पंचायत स्वयं सेवकों की बैठक सोमवार को प्रखंड कार्यालय में हुई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की गई तथा तथा 21 दिसंबर तक वित्तीय 2016 -17 के स्वीकृत सभी आवास को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ अमित कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि आवास काफी निर्धन लोगों को मिलता है और उस आवास के प्रति लोगों के काफी अरमान होते हैं आवास योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त नहीं होनी चाहिए। सभी कर्मी समर्पण भाव के साथ काम करें उन्होंने कहा कि 2016 -17 के स्वीकृत सभी आवास 21 दिसंबर तक हर हाल में पूरा हो जाना चाहिए तथा मार्च 2019 तक वित्तीय वर्ष 2017-18 एवं 18-19 के सभी आवास को हर हाल में पूर्ण करना है। उन्होंने मनरेगा योजना की समीक्षा करते हुए ससमय योजनाओं को पूर्ण करने तथा प्रत्येक पंचायत में कम से कम 100 मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में प्रद्युम्न मेहता, राजेश्वर राम, वीरेंद्र ¨सह सहित सभी पंचायत सेवक एवं पंचायत स्वयंसेवक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी