राष्ट्रपति भवन के समक्ष धरना देंगे जोरावर राम

गढ़वा : पलामू के भू माफिया के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर राष्ट्रपति भवन के समक्ष धरना देंगे। धरना

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 May 2018 05:41 PM (IST) Updated:Thu, 17 May 2018 05:41 PM (IST)
राष्ट्रपति भवन के समक्ष धरना देंगे जोरावर राम
राष्ट्रपति भवन के समक्ष धरना देंगे जोरावर राम

गढ़वा :

पलामू के भू माफिया के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर राष्ट्रपति भवन के समक्ष धरना देंगे। धरना संसद सत्र शुरू होने के बाद देने की योजना है। उक्त बातें पलामू के पूर्व सांसद जोरावर राम ने पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि चैनपुर अंचल के शाहपुर में प्लॉट संख्या 1090 में 17 डिसमिल जमीन पर सरकारी भवन बना हुआ है। जिस पर भू माफिया केदार शर्मा, भोला शर्मा, संतोष शर्मा, मनोज शर्मा व आरती शर्मा अवैध रूप से कब्जा जमाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर दो वर्ष पूर्व भू माफिया के कब्जे से मुक्त कराने गए बीडीओ व सीओ असफल होकर लौट गए। इसके बाद बीडीओ ने प्राथमिकी भी दर्ज कराई। वहीं 30 मार्च 17 को तत्कालीन एसडीओ ने उक्त अवैध कब्जे को हटाने का प्रयास किया लेकिन उन्हें भी विफलता हाथ लगी। इस मामले में पलामू के उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के उदासीन रवैये के कारण भू माफिया का मनोबल बढ़ा हुआ है। उनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं हो रही है। पूर्व सांसद ने कहा कि उक्त शाहपुर में ही प्लॉट संख्या 1091 व 1092 में भी मेरी जमीन है। जिस पर भू माफिया अवैध तरीके से कब्जा कर लिए हैं। इसके विरुद्ध वे भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, केंद्रीय गृह मंत्री सहित कई अन्य लोगों को इस समस्या के समाधान को लेकर पत्र दिया है। हालांकि सभी लोगों ने इस पर कार्रवाई करने संबंधी पत्र भेजी है ¨कतु कार्रवाई नहीं की जा रही है। पूर्व सांसद ने कहा कि राष्ट्रपति कार्यालय से इस मामले को लेकर पांच बार झारखंड के पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है ¨कतु स्थिति जस की तस बनी हुई है। उन्होंने कहा कि वे हरिजन एक्ट का मुकदमा किए हैं ¨कतु इस पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

chat bot
आपका साथी