30 जून तक जिले के सभी प्रखंडों को करें ओडीएफ : उपायुक्त

गढ़वा : समाहरणालय के सभाकक्ष में शनिवार को उपायुक्त डा. नेहा अरोड़ा की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Jun 2018 06:26 PM (IST) Updated:Sat, 09 Jun 2018 06:26 PM (IST)
30 जून तक जिले के सभी प्रखंडों को करें ओडीएफ : उपायुक्त
30 जून तक जिले के सभी प्रखंडों को करें ओडीएफ : उपायुक्त

गढ़वा : समाहरणालय के सभाकक्ष में शनिवार को उपायुक्त डा. नेहा अरोड़ा की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन की बैठक हुई। इसमें शौचालय निर्माण से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं बीसी, एसएम आदि को लक्ष्य की प्राप्ति करते हुए 30 जून तक जिले के सभी प्रखंडों को ओडीएफ करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त द्वारा 1 जून 2018 से 30 जून 2018 तक चल रहे स्वच्छता सहयोग अभियान अंतर्गत युद्ध स्तर पर काम करते हुए शेष लक्ष्य की प्राप्ति करने का निर्देश दिया गया। इसके लिए 15 जून 2018 तक प्रत्येक आईएचएचएल पर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने शौचालय निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जहां शौचालय निर्माण हो चुका है उसके उपयोग के लिए सभी ओडीएफ प्रखंड एवं पंचायत के प्रखंड विकास पदाधिकारी बीसी, एस एम को रणनीति बनाकर कार्य करें। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को कहा गया कि शौचालय उपयोग के लिए सभी शिक्षक को भी जागरूकता अभियान में भाग लेने के लिए निर्देशित करें। साथ ही प्रत्येक ग्राम में निगरानी समिति का गठन कर मॉर्निंग फॉलोअप करने, संध्या चौपाल, नुक्कड़ नाटक, इत्यादि के माध्यम से जागरुक करने का कार्यक्रम तय करने हेतु उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया। उपायुक्त् ने कहा कि ओडीएफ प्रखंड एवं पंचायत में अगर कोई व्यक्ति खुले में शौच करते हुए पकड़े जाते हैं तो उन से प्रथम बार में ?200 का आर्थिक दंड लगाया जाएगा। जिसमें से 100 रूपया संबंधित व्यक्ति को पकड़ने वाले को दी जाएगी तथा सौ रुपया ग्राम स्वच्छता समिति के मद में जमा किया जाएगा। यदि दूसरी बार पकड़े जाते हैं तो अधिक राशि आर्थिक दंड के रूप में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति को लेने का निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप, निदेशक डीआरडीए भीए ओढ़ेया समेत कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी वरीय पदाधिकारी, जिला समन्वयक आदि उपस्थित िथे। बैठक के पश्चात स्वच्छता जागरूकता हेतु तीन जागरूकता रथ उपायुक्त डा. नेहा अरोड़ा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

chat bot
आपका साथी