ट्रक ने आटो में मारी टक्कर पिता-पुत्र समेत तीन की मौत

संवाद सूत्र भवनाथपुर (गढ़वा) भवनाथपुर-केतार मुख्य पथ पर दुधवनिया घाटी के समीप शनिवार की

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 06:54 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 06:54 PM (IST)
ट्रक ने आटो में मारी टक्कर पिता-पुत्र समेत तीन की मौत
ट्रक ने आटो में मारी टक्कर पिता-पुत्र समेत तीन की मौत

संवाद सूत्र, भवनाथपुर (गढ़वा): भवनाथपुर-केतार मुख्य पथ पर दुधवनिया घाटी के समीप शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आटो में जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में आटो पर सवार पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दुर्घटना में मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतकों में केतार थाना क्षेत्र के बेलाबार गांव निवासी खुशबुद्दीन अंसारी 30 वर्ष, उसका पुत्र तौसीफ राजा आठ वर्ष एवं चेचरिया निवासी दीपक कुमार पिता जगजीवन राम का नाम शामिल हैं। वहीं घायलों में मृतक खुशबुद्दीन अंसारी की पत्नी कसीदा बीबी एवं पुत्री अफसाना खातून का नाम शामिल हैं। उक्त घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी सतीश कुमार, एसआइ रंजीत कुमार, रामप्रसाद इंदवार, सअनि अनुज कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायलों को उठाकर ऑटो से इलाज के लिए सीएचसी भेजवाया। साथ ही शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक खुशबुद्दीन अंसारी अपने पुत्र, पुत्री और पत्नी के साथ ऑटो पर सवार होकर मेराल थाना क्षेत्र के बैलाझखड़ा गांव में स्थित अपने ससुराल में आयोजित शादी समारोह में शामिल होकर केतार थाना क्षेत्र के बेलाबार स्थित अपने घर जा रहा था। वहीं दीपक कुमार भी चेचरिया जाने के लिए भवनाथपुर से उसी आटो पर सवार हो गया था। जैसे ही ऑटो दुधवनिया घाटी के समीप पहुंची केतार की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे आटो पर सवार पिता, पुत्र समेत एक अन्य व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि ऑटो में सवार मां और बेटी घायल हो गई। उक्त घटना के से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक चालक की जमकर धुनाई कर दी। उक्त घटना के बाद मृतक के स्वजनों के चीत्कार से सीएचसी परिसर गमगीन हो गया।

chat bot
आपका साथी