रेल लाइन निर्माण में अवैध पत्थर की आपूर्ति करने वाले दो वाहन जब्त

-संवदेक वाहनों के चालक व मालिक पर प्राथमिकी दर्ज - जिला खनन पदाधिकारी ने की कारकिए जाने की लगातार सूचना मिल रही थी। सूचना के आलोक में जिला खनन पदाधिकारी व मेरे द्वारा जांच की गई। जिसमें इसकी पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि उक्त वाहनों द्वारा बगैर वैध चालान के पत्थर का परिवहन किया जा रहा था। साथ ही वाहन की क्षमता से अधिक पत्थर लोड किया गया था। पूछताछ पर पता चला कि रेलवे के संवेदक ज्योति कंस्ट्रक्शन द्वज्ञरा पलामू जिला के पिपरा में क्रशर प्लांट लगाकर अवैध रूप से पत्थर की तुडा़ई की जा रही थी तथा इसकी आपूर्ति गढ़वा में हो रहे रेलवे लाईन निर्माण कार्य में किया जा रहा था। इस मामले में चालक शिव कुमार यादव बनसानी भवनाथपुर रंजीत कुमार यादव शिव पार्क रेणूकूट वाहन मालिक ममता गुप्ता पति विजय कुमार गुप्ता स्वामी विवेकानंद कॉलोनी रेणूकूट अतुल कुमार पांडेय पुरा पिपरी रेणूकूट एवं संवेदक ज्योति कंस्ट्रक्शन के मालिकों के विरूद्ध रमना थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 06:21 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 06:21 PM (IST)
रेल लाइन निर्माण में अवैध पत्थर की आपूर्ति करने वाले दो वाहन जब्त
रेल लाइन निर्माण में अवैध पत्थर की आपूर्ति करने वाले दो वाहन जब्त

गढ़वा : जिला खनन पदाधिकारी योगेंद्र बड़ाईक व खान निरीक्षक सुनील कुमार ने अवैध पत्थर की ढुलाई कार्य में लगे लोगों के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर पदाधिकारियों ने विशेष छापेमारी अभियान चलाया। जिसमें रेलवे लाईन निर्माण कार्य में अवैध पत्थर की आपूर्ति में लगे दो वाहनों को जब्त किया। वाहन की जब्ती के साथ साथ दोनों वालों के चालक एवं मालिक पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। साथ ही अवैध पत्थर का उपयोग करने को ले संवेदक ज्योति कंस्ट्रक्शन के विरूद्ध भी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस संबंध में खान निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि रमना से श्री बंशीधर नगर के बीच रेल लाइन के दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। इस निर्माण कार्य में अवैध पत्थर का उपयोग किए जाने की लगातार सूचना मिल रही थी। सूचना के आलोक में जिला खनन पदाधिकारी व मेरे द्वारा जांच की गई। जिसमें इसकी पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि उक्त वाहनों द्वारा बगैर वैध चालान के पत्थर का परिवहन किया जा रहा था। साथ ही वाहन की क्षमता से अधिक पत्थर लोड किया गया था। पूछताछ पर पता चला कि रेलवे के संवेदक ज्योति कंस्ट्रक्शन द्वज्ञरा पलामू जिला के पिपरा में क्रशर प्लांट लगाकर अवैध रूप से पत्थर की तुडा़ई की जा रही थी तथा इसकी आपूर्ति गढ़वा में हो रहे रेलवे लाईन निर्माण कार्य में किया जा रहा था। इस मामले में चालक शिव कुमार यादव, बनसानी भवनाथपुर, रंजीत कुमार यादव शिव पार्क रेणूकूट, वाहन मालिक ममता गुप्ता पति विजय कुमार गुप्ता, स्वामी विवेकानंद कॉलोनी रेणूकूट, अतुल कुमार पांडेय, पुरा पिपरी रेणूकूट एवं संवेदक ज्योति कंस्ट्रक्शन के मालिकों के विरूद्ध रमना थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

chat bot
आपका साथी