हाथियों ने रंका में तीन पशुओं को पटक कर मार डाला

रंका थाना क्षेत्र के कुदरूम गांव के तीन फेड़िया टोला में बुधवार की देर रात्रि हाथियों के एक झुंड ने व्यास मुनि सिंह के दो गाय एवं एक बेल को पटक कर मार डाला इस बाबत ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले सप्ताह विश्रामपुर के नया टोली में बिजली के करंट से हुई हाथी की मौत के बाद इस इलाके में हाथियों का लगातार आना जाना हो रहा है अक्सर हाथियों का झुंड रात्रि में गांव में घुसकर खलिहान में रखे धान को खाता है घर के बगल में बंधे मवेशी को पटक कर मार डालता है तथा केला समेत कई अन्य पौधों को बर्बाद कर देते हैं इन हाथियों से बचने का कोई उपाय नहीं दिखता वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना लगातार दी जा रही है मगर कोई भी सुनने को तैयार नहीं है प्रतिदिन इस इलाके में हाथियों का उत्पात जारी है

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 05:13 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 05:13 PM (IST)
हाथियों ने रंका में तीन पशुओं को पटक कर मार डाला
हाथियों ने रंका में तीन पशुओं को पटक कर मार डाला

, रंका: थाना क्षेत्र के कुदरूम गांव के तीन फेड़िया टोला में बुधवार की देर रात हाथियों के एक झुंड ने व्यास मुनि सिंह की दो गाय एवं एक बेल को पटक कर मार डाला। इस संबंध में ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले सप्ताह विश्रामपुर के नया टोली में बिजली के करंट से हुई हाथी की मौत के बाद इस इलाके में हाथियों का लगातार आना जाना हो रहा है। अक्सर हाथियों का झुंड रात में गांव में घुसकर खलिहान में रखे धान को खाता है। साथ ही घर के बगल में बंधे मवेशी को पटक कर मार डालता है। इन हाथियों से ग्रामीणों का बचाव के लिए वन विभाग द्वारा अब तक कार्रवाई नहीं की जा सकी है। जिसे लेकर विभाग के प्रति ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

chat bot
आपका साथी