बिजली विभाग ने दर्जनभर बकाएदारों का काटा कनेक्शन

संवाद सूत्र मझिआंव(गढ़वा) बुधवार को एक ओर जहां बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा थाना के समक्ष बिल भुगतान के लिए शिविर लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 06:30 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 06:30 PM (IST)
बिजली विभाग ने दर्जनभर बकाएदारों का काटा कनेक्शन
बिजली विभाग ने दर्जनभर बकाएदारों का काटा कनेक्शन

संवाद सूत्र, मझिआंव(गढ़वा): बुधवार को एक ओर जहां बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा थाना के समीप विद्युत सब स्टेशन में बिजली बिल वसूली को लेकर शिविर लगाया गया। इस दौरान करीब 50 लोगों ने बकाय बिजली बिल का भुगतान किया। वहीं दूसरी ओर गहेड़ी गांव में दर्जनभर बिजली बिल बकाया लोगों के घरों का चिन्हित करते हुए बिजली कनेक्शन काटा गया। जिन व्यक्तियों का बिजली कनेक्शन काटा गया उनमें गहेड़ी गांव निवासी ललित राम, कन्हाई मेहता, मुद्रिका मेहता, सतेंद्र मेहता, मुंशी साह, बलराम महतो, विक्रमा साह, संतोष मेहता, रामाशीष राम आदि का नाम शामिल है। सहायक अभियंता कामेश्वर ठाकुर एवं कनीय अभियंता अमल राय ने बताया कि बिजली बिल बकाया के प्रति बराबर छापेमारी जारी रहेगा। अगर आवश्यकता पड़ी तो सबंधित बकाएदारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। इस मौके पर कनीय अभियंता अमल राय, आशीष कुमार, जितेंद्र राम, चंदेश यादव. सुनील यादव. गुड्डू सिंह, अमरेश चंद्रवंशी, विकास कुमार, विजय मेहता समेत कई अनुबंधकर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी