बाल समागम में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

खरौंधी- प्रखंड के उच्च विद्यालय खरौंधी के मैदान में सोमवार को बाल समागम का आयोजन किया । जिसका शुभारंभ उपप्रमुख गोरखनाथ चौधरी, विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र दास ने सयुक्त रूप से फीता काटकर तथा दीप प्रज्वलित कर किया । कार्यक्रम में वर्ग 3 से 5 तक के छात्र-छात्राओं का निबंध प्रतियोगिता, चित्रांकन, हैंडराइ¨टग वर्ग 6 से

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 06:19 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 06:19 PM (IST)
बाल समागम में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
बाल समागम में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

खरौंधी: प्रखंड के उच्च विद्यालय खरौंधी के मैदान में सोमवार को बाल समागम का आयोजन किया गया। बाल समागम का शुभारंभ उपप्रमुख गोरखनाथ चौधरी व विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र दास ने सयुक्त रूप से फीता काटकर तथा दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में वर्ग 3 से 5 तक के छात्र-छात्राओं का निबंध प्रतियोगिता, चित्रांकन, हैंडराइ¨टग वर्ग 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं का क्विज प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, हैंडराइ¨टग, आत्मरक्षा, प्रदर्शनी प्रतियोगिता, वर्ग 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं का क्विज प्रतियोगिता, निबंध, प्रतियोगिता चित्रांकन, वाद-विवाद प्रतियोगिता, सामाजिक विषयों पर आधारित नाटक, राष्ट्रीय भावना एवं लोक सांस्कृतिक आधारित गीत तथा विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता सामूहिक नृत्य का आयोजन किया गया। बाल समागम के आयोजन से छात्र- छात्रा काफी उत्साहित थे। गोरखनाथ चौधरी ने कहा सरकार द्वारा पूरे झारखंड में बाल समागम का आयोजन कराया जा रहा है। इस तरह के आयोजन से खेल के प्रति गांव के बच्चों का प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। बाल समागम का संचालन शिक्षक मृत्युंजय दुबे, अमरेश कुमार राम व इंदल पासवान ने किया। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र दास, थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत पांडेय, समाजसेवी बृज बिहारी दुबे, बीपीओ रविन्द्र कुमार मेहता, परियोजना उच्च विद्यालय के प्रभारी दिनेश दुबे, शिक्षक मोतीचंद जयसवाल, गो¨बद उरांव, अर¨वद कुमार साह, कामेश्वर प्रसाद ¨सह, अर¨वद कुमार गुप्ता सहित प्रखंड के सभी विद्यालय के छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी