बच्चों के जिज्ञासा पूर्ण सवालों का सही जवाब दें: एसडीपीओ

बच्चों का जिज्ञासा पूर्ण पूछे गए छोटे-छोटे प्रश्नों का सही सही जवाब दें बच्चों का जिज्ञासा पूर्ण पूछे गए छोटे-छोटे प्रश्नों का सही सही जवाब दें बच्चों का जिज्ञासा पूर्ण पूछे गए छोटे-छोटे प्रश्नों का सही सही जवाब दें बच्चों का जिज्ञासा पूर्ण पूछे गए छोटे-छोटे प्रश्नों का सही सही जवाब देंबच्चों का जिज्ञासा पूर्ण पूछे गए छोटे-छोटे प्रश्नों का सही सही जवाब देंबच्चों का जिज्ञासा पूर्ण पूछे गए छोटे-छोटे प्रश्नों का सही सही जवाब दें

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Aug 2018 06:12 PM (IST) Updated:Tue, 14 Aug 2018 06:12 PM (IST)
बच्चों के जिज्ञासा पूर्ण सवालों का सही जवाब दें: एसडीपीओ
बच्चों के जिज्ञासा पूर्ण सवालों का सही जवाब दें: एसडीपीओ

गढ़वा: स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार से दो दिवसीय सांस्कृति कार्यक्रम बीएसकेडी किड्स गार्डेन में आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन एसडीपीओ समीर कुमार तिर्की ने दीप जला कर किया। इन्होंने कहा कि सभी अभिभावक अपने छोटे बच्चों का जिज्ञासा पूर्ण पूछे गए छोटे-छोटे प्रश्नों का सही सही जवाब दें। उनके रुचि के अनुसार घर का बना हुआ खाना दें। ताकि बच्चे स्वस्थ रह सके। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन से कहा कि प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को टीचर अभिभावक की गोष्ठी अवश्य रखें। ताकि टीचर और अभिभावक के बीच विचारों के आदान प्रदान हो सके। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक संजय सोनी ने अभिभावक को शुभकामना देते हुए कहा कि आने वाले सत्र में किड्स गार्डन के बच्चों के लिए वातानुकूलित क्लास रूम उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य अभिषेक कुमार ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन गीता ठाकुर एवं धन्यवाद ज्ञापन जूही दुबे ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्राचार्या रीना चंद्रवंशी, रेणु कुमारी समेत बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी