उर्दू मध्य विद्यालय के विलय पर जताया विरोध

गढ़वा: जिला मुख्यालय स्थित उर्दू मध्य विद्यालय का विलय हरिजन मध्य विद्यालय में किया जाना नियम विर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jun 2018 06:08 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jun 2018 06:08 PM (IST)
उर्दू मध्य विद्यालय के विलय पर जताया विरोध
उर्दू मध्य विद्यालय के विलय पर जताया विरोध

गढ़वा: जिला मुख्यालय स्थित उर्दू मध्य विद्यालय का विलय हरिजन मध्य विद्यालय में किया जाना नियम विरूद्ध है। यदि शिक्षा विभाग इस विद्यालय का विलय करता है तो इसके विरूद्ध आंदोलन किया जाएगा। उक्त बातें डॉ. मो. यासीन अंसारी, हनीफ खां, शौकत कुरैशी समेत अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने मंगलवार को मदरसा तबलीगुल इस्लाम में पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय जिले का एक मात्र उर्दू विद्यालय है। इसकी स्थापना आजादी के पूर्व 1933 में हुई थी तथा 1936 में उर्दू लोअर प्राइमरी स्कूल, गढ़वा के नाम से मान्यता भी मिल गई थी। इस विद्यालय के नाम पर कुल 45 डिसमिल जमीन है। बावजूद इसके साजिश के तहत उक्त विद्यालय का विलय हरिजन मध्य विद्यालय में करने की प्रक्रिया की जा रही है। यदि इस पर रोक नहीं लगाई जाती है तो समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही न्यायालय की शरण में भी जाएंगे। पत्रकार वार्ता में फिरोज खान, इस्हाक अंसारी, डा. एमएन सिद्दीकी, हकीमुल्लाह खान, नसीम अख्तर, डा. असजद अंसारी, तनवीर आलम खान, मदनी खां, मुमताज रंगसाज आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी