दिव्यांग को सरकारी योजनाओं का लाभ देकर उनकी हौसले को अफजाई करें : रेखा

संवाद सूत्र भवनाथपुर (गढ़वा) बुनियादी स्कूल भवनाथपुर में झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वाधा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 06:30 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 06:30 PM (IST)
दिव्यांग को सरकारी योजनाओं का लाभ देकर उनकी हौसले को अफजाई करें : रेखा
दिव्यांग को सरकारी योजनाओं का लाभ देकर उनकी हौसले को अफजाई करें : रेखा

संवाद सूत्र, भवनाथपुर (गढ़वा): बुनियादी स्कूल भवनाथपुर में झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वाधान में सोमवार को दिव्यांग जांच सह दिव्यांगता के संसाधन वितरण शिविर आयोजित की गई। मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष रेखा चौबे ने कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर रेखा चौबे ने कहा कि सरकार द्वारा जो भी महत्वाकांक्षी योजनाओं का चयन होता है, वह जरूरमंद व्यक्तियों तक नहीं पहुंच पाता है। ऐसे में प्रखंड प्रशासन को चाहिए कि प्रखंडस्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से ऐसे लोगों को कार्यक्रम में शामिल कर सरकारी योजनाओं का लाभ देकर उनकी हौसले को अफजाई करें। ताकि उनके अंदर हीनभावना नहीं आए और वे भी समाज और परिवार के लिए कुछ कर सकें। उन्होंने अपील करते हुए उपस्थित अभिभावकों से दिव्यांग बच्चों को प्रेरणा दें, कि आपके बच्चे किसी भी अन्य बच्चों से कम नहीं हैं, आप निशक्तता को कमजोर नहीं समझे, और उन्हें समाज से जोड़कर उन्हें आगे बढ़ाने का काम करें। जबकि बीईईओ राकेश कुमार ने कहा कि पहले दिव्यांगता को निश्शक्त कहा जाता था, लेकिन पीएम मोदी ने इन्हें विकलांग शब्द को सम्मान देते हुए दिव्यांग शब्द से नवाजने का काम किया। उन्होंने कहा कि ये ईश्वर प्रदत्त दिव्यांग जरूर हैं। लेकिन हम सभी की जिम्मेवारी है कि उन्हें समाज में उचित मान- सम्मान दें, क्योंकि दिव्यांगों में प्रतिभा की कमी नहीं होती, बशर्ते उन्हें सम्मान देकर उनके अंदर की प्रतिभा को निखारा जाए। मिडिल स्कूल घाघरा स्कूल के दिव्यांग छात्र राजेश कुमार ने देवी गीत प्रस्तुत कर लोगों की तालियां बटोरी, जिसे कन्या प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक पांडेय सूर्यकांत शर्मा ने राजेश को गोद लेने का वायदा करते हुए उसे निश्शुल्क संगीत सीखलाने की घोषणा की। मौके पर भाजपा नेता उमेंद्र यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मुकेश शुक्ला तथा धन्यवाद ज्ञापन उमेश कुमार ने किया। मौके पर विशिष्ट अतिथि जिला पार्षद सदस्य पूजा गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि इंद्रदेव प्रसाद यादव, विधायक प्रतिनिधि सुनील सिंह, शिक्षक मनोज गुप्ता, नीरज दुबे, मोतीचंद बैठा, दिवाकर चौधरी, राम विजय गुप्ता सहित लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी