नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए डीईओ ने की केंद्रोधीक्षकों के साथ बैठक

गढ़वा नवोदय विद्यालय नामांकन प्रवेश परीक्षा को लेकर मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय शंकर ने अपने कार्यालय कक्ष में केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की। इसमें परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त कराने पर बल दिया गया। इस दौरान डीईओ ने केंद्राधीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। मालूम हो कि जवाहर नवोदय विद्यालय नामांकन प्रवेश परीक्षा में विभिन्न प्रखंडों से 2252 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Apr 2019 05:52 PM (IST) Updated:Wed, 03 Apr 2019 06:40 AM (IST)
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए डीईओ ने की केंद्रोधीक्षकों के साथ बैठक
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए डीईओ ने की केंद्रोधीक्षकों के साथ बैठक

गढ़वा : नवोदय विद्यालय नामांकन प्रवेश परीक्षा को लेकर मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय शंकर ने अपने कार्यालय कक्ष में केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की। इसमें परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त कराने पर बल दिया गया। इस दौरान डीईओ ने केंद्राधीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। मालूम हो कि जवाहर नवोदय विद्यालय नामांकन प्रवेश परीक्षा में विभिन्न प्रखंडों से 2,252 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं तथा इसके लिए केंद्राधीक्षकों की नियुक्ति भी की गई है। नामांकन प्रवेश परीक्षा 6 अप्रैल को आयोजित की गई है। राजकीयकृत जमा दो उच्च विद्यालय रंका, रामा साहू उच्च विद्यालय, गढ़वा, शांतिनिवास विद्यालय, गढ़वा, अंबा लाल पटेल बालिका श्री बंशीधर नगर, संत पॉल एकेडमी, गढ़वा, बालक जमा दो विद्यालय श्रीबंशीधर नगर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जबकि केंद्राधीक्षक के रूप में क्रमश: बी महतो, निखिल कुमार, केके यादव, एन कुजूर, बसंत प्रसाद, रागिनी तिवारी, मीनाक्षी कुमारी, अनुपमा मिश्रा, कामेश्वर सिंह, आरपी उपाध्याय, बालमुकुंद, सुनीता कुमारी, डा. एके ठाकुर, कामेश्वर कुमार, विशाल कुमार, मनेाज कुमार को नियुक्त किया गया है। बैठक में जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य चंद्रबली राम, निरंजन पाठक, सिस्टर रौशना, दिलीप कुमार पाठक, एके तिवारी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी