बरवाहा से बरामद हुआ लापता दोनों भाइयों का शव

-227 भेड़ का अभी तक नहीं मिल सकी है सुराग फोटो 1

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 07:08 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 07:08 PM (IST)
बरवाहा से बरामद हुआ लापता दोनों भाइयों का शव
बरवाहा से बरामद हुआ लापता दोनों भाइयों का शव

जागरण संवाददाता, गढ़वा : रंका थाना क्षेत्र के विश्रामपुर पंचायत के बरवाहा जंगल में भेड़ चराने के दौरान लापता हुए दो सगे भाइयों अनिल पाल (50 वर्ष) व विजय पाल (40 वर्ष) की हत्या कर दी गई। बुधवार को जंगल से दोनों भाईयों का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया जबकि उनके 227 भेड़ों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। बताते चलें कि गढ़वा थाना क्षेत्र के सोह गांव निवासी रामवृक्ष पाल के चार पुत्र भेड़ चराने का काम करते थे। चारों भाई पिछले कुछ दिनों से रंका थाना क्षेत्र के विश्रामपुर क्षेत्र में भेड़ चराने गये थे। विजय पाल व अनिल पाल भेड़ चराने के दौरान एक साथ रहते थे। जबकि कृष्णा पाल व संजय पाल अपनी भेड़ों को एक साथ रखते थे। शाम को चारों भाइयों समेत कई अन्य भेड़ पालक एक स्थान पर ही पड़ाव डालते थे। 17 नंवबर को विजय व अनिल दिन में भेड़ लेकर निकले तो फिर शाम को वापस नहीं लौटे। उनके भाइयों ने परिजनों को जानकारी देने के साथ ही उनकी खोजबीन शुरू कर दी। जब दो बेटों के गायब होने की सूचना उनकी मां को मिली तो सदमे में उनकी मौत हो गई। इस बीच बुधवार को बरवाहा जंगल से उन दोनों का शव बरामद किया गया है। दोनों भाईयों की हत्या की जानकारी मिलते ही सोह समेत इसके आस-पास के गांवों के ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और बुधवार की सुबह 8 बजे से लगभग चार घंटे के लिए गढ़वा-रंका मुख्य सड़क लोटो गांव के पास जाम कर दिया।

chat bot
आपका साथी