एक वर्ष में भी पूरा नहीं हो सका छठ घाट का निर्माण

रंका शहर के सटे रंका खुर्द गांव स्थित शिव नाला नदी के तट पर एक वर्ष बीत जाने के बावजूद विधायक मद से बन रहा छठ घाट नहीं बन सका छठ महापर्व काफी नजदीक होने के बावजूद निर्माण कार्य से जुड़े लोग संवेदनहीन बने हुए हैं इस बाबत रंका खुर्द गांव के भोला राम चंद्रवंशी चरकू राम चंद्रवंशी चंद्रशेखर कुमार श्रवण कुमार प्रदीप कुमार देवनाथ शाह तथा राजेंद्र प्रसाद आदि ने बताया कि पिछले साल विधायक मद से पचासी हजार की लागत से छठ घाट का निर्माण कराया जाना था विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी के द्वारा इसकी स्वीकृति देखकर राशि जारी कर दिया गया था मगर निर्माण कार्य से जुड़े लोगों की निष्क्रियता के वजह से पूरा एक साल गुजरने के बावजूद छठ घाट नहीं बन सका वही निर्माण कार्य से जुड़े विरेंद्र चंद्रवंशी तथा सत्येंद्र चंद्रवंशी ने बताया कि राशि के अभाव में छठ घाट का निर्माण नहीं कराया जा सका है

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 04:32 PM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 04:32 PM (IST)
एक वर्ष में भी पूरा नहीं हो सका छठ घाट का निर्माण
एक वर्ष में भी पूरा नहीं हो सका छठ घाट का निर्माण

रंका : अनुमंडल मुख्यालय सटे रंका खुर्द गांव स्थित शिवनाला नदी  के तट पर एक वर्ष बीत जाने के बावजूद विधायक मद से बन रहा छठ घाट का निर्माण पूर्ण नहीं हो सका। छठ महापर्व नजदीक होने के बावजूद निर्माण कार्य से जुड़े लोग इसे लेकर संवेदनहीन बने हुए हैं। इस बाबत रंका खुर्द गांव के भोला राम चंद्रवंशी, चरकू राम चंद्रवंशी, चंद्रशेखर कुमार, श्रवण कुमार, प्रदीप कुमार, देवनाथ साह तथा राजेंद्र प्रसाद आदि ने बताया कि पिछले साल विधायक मद से पचासी हजार की लागत से छठ घाट का निर्माण कराया जाना था। विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी द्वारा इसकी स्वीकृति देकर राशि जारी कर दिया गया था। मगर निर्माण कार्य से जुड़े लोगों की निष्क्रियता के वजह से एक साल गुजरने के बावजूद छठ घाट नहीं बन सका। वहीं निर्माण कार्य से जुड़े विरेंद्र चंद्रवंशी तथा सत्येंद्र चंद्रवंशी ने बताया कि राशि के अभाव में छठ घाट का निर्माण नहीं कराया जा सका है।

chat bot
आपका साथी