छतरपुर व पुलिस प्रशासन की टीम ने जीते अपने-अपने मैच

संवाद सूत्र मेराल (गढ़वा) हाई स्कूल के स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय कौशल कुमार की स्मृति में टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Mar 2021 06:56 PM (IST) Updated:Tue, 16 Mar 2021 06:56 PM (IST)
छतरपुर व पुलिस प्रशासन की टीम ने जीते अपने-अपने मैच
छतरपुर व पुलिस प्रशासन की टीम ने जीते अपने-अपने मैच

संवाद सूत्र, मेराल (गढ़वा):

हाई स्कूल के स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय कौशल कुमार ठाकुर कैनवास नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन एसपी श्रीकांत एस खोटरे एवं एसडीओ जियाउल हक अंसारी द्वारा फीता काटकर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। गौरतलब हो कि स्थानीय विधायक सह पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के पिता स्वर्गीय कौशल कुमार ठाकुर की स्मृति में नाइट कैनवास क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच उत्तर प्रदेश के दुद्धी अमवार के एससीसी टीम बनाम गढ़वा प्रखंड के छतरपुर के डीआरएस की टीम के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए छतरपुर की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 119 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी खेलने उतरी अमवार की पूरी टीम 10वें ओवर में ही 80 रनों पर ही ढेर हो गई। इस प्रकार से इस मैच कोक 39 रनों से जीतकर छतरपुर की टीम अगले चक्र में प्रवेश करने में सफल रही। दूसरे मैच मेराल हॉस्पिटल बनाम पुलिस प्रशासन इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें पुलिस प्रशासन इलेवन की टीम ने तीन विकेट से जीत दर्ज कर अगले चक्र में प्रवेश किया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हास्पिटल इलेवन की टीम 10 ओवर में चार विकेट पर 90 रन ही बना सकी। जवाबी पारी खेलने उतरी पुलिस प्रशासन ने 10वें ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाकर मैच को जीत लिया। इससे पूर्व प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर एसपी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट आयोजित होने से लोगों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है तथा युवाओं को अपनी प्रतिभा एवं कौशल प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। उन्होंने आयोजन समिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि भविष्य में भी इस तरह के और टूर्नामेंट का आयोजन होना चाहिए। ताकि प्रतिभाशाली युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिले। एसडीओ ने कहा कि मेराल जैसे छोटे जगह में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से खासकर ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख विकास सिंह कुशवाहा, थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय भगत, अतहर अली अंसारी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष दशरथ प्रसाद, सूर्य प्रकाश, सूर्य देव तिवारी, डाक्टर लाल मोहन, सुशील तिवारी, राम सागर मेहता, महेंद्र प्रसाद मेहता, ज्ञान रंजन मिश्र, राजेश बैठा, गयासुद्दीन अंसारी, नरूला अंसारी सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी