मतदाता दिवस पर बंटा पहचान पत्र

By Edited By: Publish:Wed, 25 Jan 2012 08:44 PM (IST) Updated:Wed, 25 Jan 2012 08:44 PM (IST)
मतदाता दिवस पर बंटा पहचान पत्र

गिरिडीह, जागरण टीम : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर बुधवार को नए मतदाताओं के बीच पहचान पत्र का वितरण किया गया। इसके लिए बूथ स्तर पर शिविर लगाया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली भी निकाली।

सरिया संस के अनुसार मतदाता दिवस के अवसर पर प्रखंड के कई विद्यालयों में बीएलओ ने मतदाता कार्ड का वितरण किया। इस बाबत मंदरामो मध्य विद्यालय में स्थित बूथ नंबर 252-255 के बीएलओ सुरेश विद्यार्थी एवं लालजी मंडल ने बताया कि कार्ड वितरण के अलावा मतदाताओं को बताया गया कि मतदान के दौरान किसी के बहकावे में नहीं आएं। सोच-समझकर मतदान करें। मौके पर भोला प्रसाद वर्मा चिंता देवी, लीलावती देवी विद्यानंद यादव आदि मौजूद थे।

गांडेय संवाद सहयोगी के अनुसार उत्क्रमित मध्य विद्यालय सहित प्रखंड के अन्य विद्यालयों में शिक्षकों ने मतदाताओं को उनके अधिकार की जानकारी दी। साथ ही मतदाता पहचान पत्र का वितरण किया। बेंगाबाद संवाद सहयोगी के अनुसार मतदाता दिवस के मौके पर बंदगारी के छात्रों ने रैली निकालकर लोगों को मतदान का महत्व बताया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी