मेराल में धराया जेपीसी का एरिया कमांडर

मेराल (गढ़वा) : दो सप्ताह से मेराल थाना के विभिन्न ईंट भट्ठा के संचालकों से फोन पर धमका कर लेवी मांग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jun 2017 11:31 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jun 2017 11:31 PM (IST)
मेराल में धराया जेपीसी का एरिया कमांडर
मेराल में धराया जेपीसी का एरिया कमांडर

मेराल (गढ़वा) : दो सप्ताह से मेराल थाना के विभिन्न ईंट भट्ठा के संचालकों से फोन पर धमका कर लेवी मांग रहे जेपीसी के एरिया कमांडर उपेंद्र उरांव उर्फ विक्रम जी को मेराल पुलिस ने जाल बिछाकर लोडेड देसी कट्टा तथा दो ¨जदा कारतूस के साथ गुरुवार की शाम गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी करुणाशंकर दुबे ने बताया कि पकड़ा गया उद्रवादी पलामू जिले के छतरपुर थाना अंतर्गत मसीहानी गांव निवासी रामगहन उरांव पुत्र उपेंद्र उरांव उर्फ विक्रम जी जेपीसी का एरिया कमांडर है। पिछले दो सप्ताह से वह मेराल थाना के कई ईंट भट्ठों व क्रशर संचालकों को फोन कर लेवी मांग रहा था। लेवी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी देता था। उपेंद्र की अपराधिक गतिविधि की जानकारी मिलने पर पुलिस ने र्इंट भट्ठा के संचालकों से मिलकर उसको पकड़ने के लिए जाल बिछाया। इसी क्रम में गुरुवार की शाम उपेंद्र ओखरगाड़ा पश्चिमी के मुखिया कृष्णा प्रसाद गुप्ता के पास पहुंचकर लेवी मांगने के क्रम में पकड़ा गया। उपेंद्र के पास से कई मोबाइल कंपनियों के सिम बरामद हुए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस बरामद सिम का सीडीआर निकालने के बाद उसकी गहनता से छानबीन करेगी।

chat bot
आपका साथी