अलविदा जुमे की नमाज को लेकर दिखा उत्साह

नगर उंटारी: पवित्र रमजान महीने की आखिरी जुमे की नमाज अदा करने के लिए शुक्रवार को मस्जिदों में भार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jun 2017 05:03 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jun 2017 05:03 PM (IST)
अलविदा जुमे की नमाज को लेकर दिखा उत्साह
अलविदा जुमे की नमाज को लेकर दिखा उत्साह

नगर उंटारी: पवित्र रमजान महीने की आखिरी जुमे की नमाज अदा करने के लिए शुक्रवार को मस्जिदों में भारी भीड़ उमड़ी। नमाज को लेकर नगर उंटारी सहित आसपास की मस्जिदों में मुस्लिम धर्मावलंबियों की भीड़ दस बजे से आने लगी थी। ं मस्जिद कमेटी ने अधिक नमाजियों की संख्या को देखते हुए जगह-जगह वजू बनाने के लिए पानी का पूरा प्रबंध किया था। अलविदा जुमे की नमाज अदा करने के लिए बच्चे, बूढे़, नवजवान सभी उत्साहित थे। इस मौके पर बरडीहा मस्जिद के पेश इमाम हाफिज मनउवर ने बताया कि रम•ानुल मुबारक का आखरी जुमे की नमाज को अलविदा कहते हैं। इस्लाम धर्म में आखिरी जुमे की बड़ी अहमियत है। मुसलमानों को साल भर तक इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। मौके पर हा़िफज अब्दुल हकीम अंसारी, मौलाना नेमतुल्लाह, डॉ ताहिर हुसैन, मुखिया मुश्ताक अहमद शेख, राहत हुसैन,अमीर हसन, जमशेद आलम,वकील अहमद, मंजूर अहमद, हैसियत अंसारी, नेयामत हुसैन, उस्मान अंसारी, गुलाम रसूल, मुस्तकीम अंसारी, असलम अंसारी, फूल मोहमद अंसारी, अजीज अंसारी, मो साहेब, अंसारी ,मंसूर आलम,सहित कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी