लीड :: गढ़वा में 350 बंद समर्थक गिरफ्तार, रिहा

गढ़वा : हजारीबाग के बड़कागांव व रामगढ़ के गोला में पुलिस द्वारा की गई गोलाबारी में ग्रामीणों के मारे

By Edited By: Publish:Mon, 24 Oct 2016 05:44 PM (IST) Updated:Mon, 24 Oct 2016 05:44 PM (IST)
लीड :: गढ़वा में 350 बंद समर्थक गिरफ्तार, रिहा

गढ़वा : हजारीबाग के बड़कागांव व रामगढ़ के गोला में पुलिस द्वारा की गई गोलाबारी में ग्रामीणों के मारे जाने के विरोध में सोमवार को झारखंड बंद रहा। बंद का असर गढ़वा में कम रहा। गढ़वा में विपक्षी पार्टियां में बिखराव देखने को मिला।

गढ़वा में अन्य दिनों की तरह सोमवार को भी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में न केवल सवारी गाड़ियों का परिचालन जारी रहा, बल्कि दुकानें भी खुली रहीं। बंद के कारण लंबी दूरी के यात्री वाहनों का परिचालन ठप रहा। इस दौरान पुलिस ने जिले भर में 350 बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया। जिन्हें बांड भराकर देर शाम छोड़ दिया गया।

सबसे पहले झाविमो, कांग्रेस, बसपा, राजद के नेता व कार्यकर्ता बंदी कराने सड़क पर उतरे। बंद समर्थक रंका मोड़ पर बीच सड़क पर बैठ गए। इस कारण करीब आधा घंटा तक परिचालन बाधित रहा। सड़क पर बैठे पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा, पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, झाविमो जिलाध्यक्ष सुरज कुमार गुप्ता, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो. आशिक अंसारी, अर¨वद तूफानी, राजद जिलाध्यक्ष जमिरुद्दीन अंसारी, सूरज ¨सह, सूर्यनारायण यादव आदि को पुलिस निरीक्षक अजय कुमार ¨सह व थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने समझा-बूझाकर सड़क से उठाना चाहा, लेकिन किसी ने पुलिस पदाधिकारी की बातों को नहीं मानी। पुलिस इन्हें गिरफ्तार कर प्रखंड कार्यालय में बनाए गए कैंप जेल में ले गई। अभी पुलिस इन्हें गिरफ्तार कर कैंप जेल पहुंची ही थी कि भाकपा माले कार्यकर्ता पार्टी के जिला सचिव कालीचरण मेहता के नेतृत्व में मझिआंव मोड़ के समीप आ उतरे। इसके बाद थाना प्रभारी माले नेता व कार्यकताओं को गिरफ्तार कर रामा साहु उच्च विद्यालय परिसर में बने कैंप जेल ले गए।

गिरफ्तार माले नेताओं व कार्यकर्ताओं में कालीचरण मेहता के अलावा वीरेंद्र चौधरी, किशोर कुमार आदि का नाम शामिल है। जबकि सपा कार्यकर्ता पार्टी के जिलाध्यक्ष मुन्ना पाल व प्रदेश महासचिव केदार यादव के नेतृत्व में कचहरी रोड में मंगल भवन के समीप सड़क पर उतरकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराया। मेराल में माले नेत्री सुषमा मेहता के नेतृत्व में माले कार्यकर्ताओं ने बंदी कराने सड़क पर उतरे। यहां बीडीओ श्रवण राम तथा थाना प्रभारी करुणा शंकर तिवारी ने गिरफ्तार कर लिया। साथ ही गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को शाम में बांड भरवाकर छोड़ दिया गया। इनमें सुषमा मेहता के अलावा राधेश्याम मेहता, दीपक गुप्ता, उदय भुईयां, सुरेंद्र गोस्वामी, रहमतुल्ला अंसारी, शिवनाथ विश्वकर्मा आदि का नाम शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी