कल से तीन दिनों तक हड़ताल पर रहेंगे चिकित्सक

गढ़वा : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं झासा के संयुक्त आह्वान पर जिले के चिकित्सक आगामी 28 सितंबर से

By Edited By: Publish:Mon, 26 Sep 2016 05:42 PM (IST) Updated:Mon, 26 Sep 2016 05:42 PM (IST)
कल से तीन दिनों तक हड़ताल पर रहेंगे चिकित्सक

गढ़वा : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं झासा के संयुक्त आह्वान पर जिले के चिकित्सक आगामी 28 सितंबर से तीन दिवसीय सामूहिक हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान चिकित्सक सरकारी एवं गैरसरकारी अस्पतालों में कार्य का बहिष्कार करेंगे। यह जानकारी आइएमए व झासा के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को सदर अस्पताल परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी गई। आइएमए के अध्यक्ष डॉ. मो. यासीन अंसारी ने कहा कि चिकित्सकों के कार्य बहिष्कार के दौरान इमरजेंसी सेवा, पोस्टमार्टम एवं प्रसव सेवा बहाल रहेगी। कहा कि चिकित्सक सरकार से मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग कर रहे हैं। एक्ट लागू नहीं होने से चिकित्सकों के साथ मारपीट, अभद्र व्यवहार की घटना बढ़ती जा रही हैं। चिकित्सक राज्य में मेडिकल प्रोटेक्टशन एक्ट लागू कराने, चिकित्सकों लिए कार्य अवधि निर्धारित करने, उपभोक्ता प्रोटेक्शन एक्ट के तहत चिकित्सकों को परेशान करने की घटना से मुक्त कराने, डीएसीपी का भुगतान लंबित प्रोन्नति को लागू करने आदि की मांग कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि आए दिन चिकित्सकों पर हमले हो रहे हैं। मगर सरकार गंभीर नहीं है। चिकित्सकों को सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। यदि हमारी मांगों पर विचार नहीं किया जाता तो आगामी 15 अक्टूबर को चिकित्सक सामूहिक रूप से त्यागपत्र देने को विवश होंगे। पत्रकार वार्ता में सिविल सर्जन डॉ. टी हेम्ब्रम, डॉ. जेपी ¨सह, डॉ. एनके रजक, डॉ. ¨वदेश्वर रजक, डॉ. दिनेश कुमार ¨सह, डॉ. वीरेंद्र कुमार, डॉ. वीके भारती, डॉ. अजीत कुमार, डॉ. तरूण कुमार, डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. कुमार निशांत आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी