शिकायतों का त्वरित गति से करें निपटारा

गढ़वा : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को सीधी बात कार्यक्रम के तहत जन संवाद में आए मामलों की

By Edited By: Publish:Tue, 30 Aug 2016 06:01 PM (IST) Updated:Tue, 30 Aug 2016 06:01 PM (IST)
शिकायतों का त्वरित गति से करें निपटारा

गढ़वा : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को सीधी बात कार्यक्रम के तहत जन संवाद में आए मामलों की समीक्षा अधिकारियों के साथ की गई। इस दौरान गढ़वा जिसे से एक मामला आया। गढ़वा प्रखंड के तिलदाग गांव के चेरीपोखर में शिवनाथ राम चंद्रवंशी के खेत में स्थित कूप व तालाब को शिकायतकर्ता द्वारा सार्वजनिक बताया गया था। साथ ही शिवनाथ द्वारा कूप में बालू भरकर वहां शौचालय का निर्माण कराने तथा तालाब का समतलीकरण किये जाने की शिकायत की गई थी। इसका जवाब देते हुए उपायुक्त डा. नेहा अरोड़ा ने मुख्यमंत्री को बताया कि शिकायत की जांच अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा से करायी गई थी। जांच में पाया गया कि उक्त जमीन शिवनाथ राम की रैयती है । मनरेगा से खेत का समतलीकरण कराया जा रहा है। वहीं जिस कूप को लेकर शिकायत की गई थी वह कूप भी उनका निजी है। उपायुक्त के जवाब से संतुष्ट हो मुख्यमंत्री ने जनसंवाद मामले में आए मामले का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। इसके पश्चात उपायुक्त ने अपने वेश्म में अधिकारियों के साथ बैठक कर जनसंवाद में आए शिकायत व इसके निष्पादन की समीक्षा की। समीक्षा में पाया गया कि जिले से जनसंवाद में कुल 3381 मामले आए थे। इसमें 2882 का निष्पादन कर लिया गया है । 509 मामले लंबित हैं। इनमें सबसे ज्यादा मामला जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी तथा अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय से संबंधित है। उपायुक्त ने जनसंवाद में प्राप्त शिकायतों का असंतोषजनक जवाब का शुक्रवार तक संतोषजनक जवाब तैयार कर जिला को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया । वहीं लंबित मामलों का निष्पादन अगले मंगलवार तक कर लेने को कहा । इस मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक, अपर समाहर्ता जुल्फिकार अली आदि उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी