मच्छरों का बढ़ा प्रकोप

डंडई : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से लोग मलेरिया की चपेट में है

By Edited By: Publish:Fri, 26 Aug 2016 10:32 PM (IST) Updated:Fri, 26 Aug 2016 10:32 PM (IST)
मच्छरों का बढ़ा प्रकोप

डंडई : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से लोग मलेरिया की चपेट में हैं । लोग गांव में ही झोला छाप चिकित्सक से इलाज कराने के लिए विवश हैं । मलेरिया से पीड़ित लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं। लेकिन यहां चिकित्सक के नहीं रहने के कारण मरीज मायूस होकर घर लौट जा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि झोला छाप चिकित्सक द्वारा मरीजों से मनमाफिक पैसा वसूला जा रहा है। अगर अस्पताल में चिकित्सक रहते तो हमलोगों का कम पैसा में समुचित इलाज होता। ग्रामीण दीनानाथ पांडेय, रामाशीष प्रसाद, सुभाष मेहता, अलख निरंजन प्रसाद, महेश्वर राम, कमलेश कुमार, शंभू राम आदि ने मलेरिया से बचाव के लिए प्रखंड के सभी पंचायतों में डीडीटी का छिड़काव कराने तथा अस्पताल में चिकित्सक को नियमित उपस्थित सुनिश्चित कराते हुए मरीजों का इलाज कराने का मांग उपायुक्त से की है।

chat bot
आपका साथी