बीडीओ के निरीक्षण में खुली व्यवस्था की पोल

रमना : प्रखंड के बहियार कला, बहियार खुर्द पंचायतों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, स्वास्थ्

By Edited By: Publish:Fri, 26 Aug 2016 09:01 PM (IST) Updated:Fri, 26 Aug 2016 09:01 PM (IST)
बीडीओ के निरीक्षण में खुली व्यवस्था की पोल

रमना : प्रखंड के बहियार कला, बहियार खुर्द पंचायतों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, स्वास्थ्य उपकेंद्र सहित कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी दयानंद करजी ने शुक्रवार को किया। बहियार खुर्द आंगनबाड़ी केंद्र में महज दस बच्चे ही मिले। सेविका-सहायिका अनुपस्थित थी। मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र नियमित नहीं खुलता है और बच्चों को पोषाहार भी नियमित नहीं दिया जाता है। वहीं बहियार खुर्द के जविप्र के दुकानदार प्रेमनाथ उरांव की दुकान का भी निरीक्षण किया गया। दुकान बंद मिली। बहियारखुर्द स्थित पंचायत सचिवालय का आधा अधूरा निर्माण को देखकर भड़के बीडीओ ने पंचायत सेवक से जानकारी मांगी। इस दौरान पंचायत सेवक ने बताया कि पंचायत सचिवालय का निर्माण एनआरईपी से कराया जा रहा है। पिछले 7 सालों से निर्माण अधूरा है। सपही आंगनबाड़ी केंद्र में निरीक्षण के दरम्यान नामांकित 40 बच्चों में से 20 बच्चे ही विद्यालय में उपस्थित थे। सपही उपस्वास्थ्य केंद्र को बंद मिला। ग्रामीणों ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र कभी कभार ही खुलता है। इसके बाद बीडीओ ने बहियार कला आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दरम्यान बहियारकला व बहियार खुर्द पंचायतों में व्यापक अनियिमितता पायी गई है। दोनों पंचायतों में आंगनबाडी केंद्र, पीडीएस दुकान और उपस्वास्थ्य केंद्र के संचालन में काफी अनियिमितता बरती जा रही है। निरीक्षण के दौरान पाये गये अनियमितता से संबंधित स्पष्टीकरण मांगा गया है। संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिलने कार्रवाई के लिए विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र प्रेषित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी