लाभुकों ने राशन-किरोसिन के लिए किया घेराव

कांडी : प्रखंड के सरकोनी गांव के कार्डधारी लाभुकों ने बुधवार को राशन-किरासन तेल को लेकर बीडीओ अंगार

By Edited By: Publish:Wed, 25 May 2016 09:17 PM (IST) Updated:Wed, 25 May 2016 09:17 PM (IST)
लाभुकों ने राशन-किरोसिन के लिए किया घेराव

कांडी : प्रखंड के सरकोनी गांव के कार्डधारी लाभुकों ने बुधवार को राशन-किरासन तेल को लेकर बीडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार व पंचायत के मुखिया मीना देवी का घेराव किया। करमा गांव स्थित बागीचा में लाभुक जमा होकर डीलर नीलम स्वयं सहायता समूह पर तीन माह से राशन किरासन तेल नहीं देने का आरोप लगाते हुए बीडीओ व मुखिया से राशन दिलाने की मांग की। लाभुकों ने कहा कि जब तक हम सबों का राशन नहीं दिलाया जाता है तब तक बीडीओ व मुखिया को घेराव स्थल से नहीं जाने देंगे। मुखिया मीना देवी ने सभी लाभुकों को आश्वस्त करते हुए कहीं की गरीबो के राशन को डीलर द्वारा लूटने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि डीलर से तीन माह का राशन वितरण कराएंगे। बीडीओ अंगारनाथ ने कहा कि जविप्र दुकान का जांच करने स्थल गया जहां दुकान बंद मिला। बीडीओ ने लाभुकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जांचोपरांत दुकान को निलंबित करते हुए डीलर पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही लाभुकों को राशन -किरासन दिया जाएगा। लाभुकों का आरोप था कि दो रुपये किलो राशन व 20 रुपये लीटर किरोसिन तेल डीलर देते हैं। घेराव करने वालों में देवंती देवी, फूला देवी, सुमित्रा देवी, धर्मदेव मेहता, चंद्रमणी मिश्रा,रामाशीष शर्मा, मुरारी साव, बीरेंद्र शर्मा, हरिहर महतो, तारा देवी, सविता देवी, रीता देवी आदि का नाम शामिल है।

chat bot
आपका साथी