शिशु की मौत से आक्रोशित लोगों ने मेडिकल स्टोर में जड़ा ताला

डंडई : प्रखंड मुख्यालय में स्थित एक मेडिकल संचालक सह झोला छाप चिकित्सक द्वारा गुरुवार को छह माह के ए

By Edited By: Publish:Fri, 27 Nov 2015 06:38 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2015 06:38 PM (IST)
शिशु की मौत से आक्रोशित लोगों ने मेडिकल स्टोर में जड़ा ताला

डंडई : प्रखंड मुख्यालय में स्थित एक मेडिकल संचालक सह झोला छाप चिकित्सक द्वारा गुरुवार को छह माह के एक नवजात शिशु को गलत इंजेक्शन लगा देने से उसकी मौत शुक्रवार की शाम में हो गयी। जानकारी के अनुसार गोर्वधन ठाकुर के छह माह के शिशु को गले में हंसुली लगी थी। उसने बताया कि हंसुली छोड़वाने में बच्चे की गर्दन टूट गई थी। इसका इलाज कराने राजमति मेडिकल स्टोर पर गया जहां मेडिकल स्टोर के संचालक मुखदेव तिवारी ने शिशु को गलत इंजेक्शन लगा दिया। जिससे शिशु की स्थिति गंभीर हो गयी। आनन फानन में बच्चे को गढ़वा ले जाया गया। जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। बच्चे की मौत से आक्रोशित हो परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने राजमति मेडिकल स्टोर में तालाबंदी कर दी। ग्रामीणों का कहना है कि बिना जानकारी के ही झोला छाप चिकित्सक मेडिकल खोलकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं। लोग इनके चक्कर में आकर पैसा व जान दोनों गंवा बैठ रहे हैं। लेकिन इस ओर विभाग का कोई ध्यान नहीं हैं जिसका खामियाजा आमलोगों को भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि डंडई का उपस्वास्थ्य केंद्र प्रतिदिन नहीं खुलता है। जिस कारण मरीज झोला छाप चिकित्सक से इलाज कराने को विवश हैं। घटना के बाद से मेडिकल संचालक मुखदेव तिवारी फरार है।

पक्ष -मेडिकल स्टोर संचालक को दवा बेचने का अनुज्ञप्ति दिया गया है न की मरीजों को इलाज करने के लिए। शिशु का मौत होना गंभीर विषय है। इसकी जांच कर संचालक पर कार्रवाई किया जाएगा।

विदेश्वरी रजक, सिविल सर्जन गढ़वा।

chat bot
आपका साथी