एएनएम को मिला आइपीवी का प्रशिक्षण

नगर उंटारी : अनुमंडलीय अस्पताल में कार्यरत सभी एएनएम को आइपीवी का एक दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को

By Edited By: Publish:Fri, 28 Aug 2015 05:30 PM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2015 05:30 PM (IST)
एएनएम को मिला आइपीवी का प्रशिक्षण

नगर उंटारी : अनुमंडलीय अस्पताल में कार्यरत सभी एएनएम को आइपीवी का एक दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को दिया गया। प्रशिक्षण में आइपीवी के बारे में विस्तृत जानकारी एएनएम को दी गई। । प्रशिक्षण देते हुए डॉ. श्यामसुंदर पासवान ने कहा कि अब ओरल पोलियो ड्राप की जगह पोलियो वैक्सीन दी जाएगी। कहा कि साढ़े तीन माह से एक वर्ष तक के शिशुओं को पोलियो के तीसरे डोज के साथ देना है। यह वैक्सीन शिशु के दाहिने जांघ में दी जाएगी। इन्होंने कहा कि वैक्सीन काफी महंगा है। इसलिए इसके रख रखाव पर सभी एएनएम इस पर विशेष ध्यान देंगी। इन्होंने कहा कि यह पोलियो वैक्सीन काफी सुरक्षित है। प्रशिक्षण में डॉ. सुचित्रा कुमारी, करुणा कुमारी सहित कई एएनएम उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी