नदी में फेंक दीं आरयन की गोलियां

रंका, गढ़वा : महिलाओं, किशोरियों एवं धातृ महिलाओं में खून की कमी को पूरा करने वाली हजारों रुपये की

By Edited By: Publish:Tue, 28 Jul 2015 06:34 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2015 06:34 PM (IST)
नदी में फेंक दीं आरयन की गोलियां

रंका, गढ़वा : महिलाओं, किशोरियों एवं धातृ महिलाओं में खून की कमी को पूरा करने वाली हजारों रुपये की फोलिक एसिड दवा रंका थाना मोड़ के पास गिदयाही नदी और अस्पताल से थोड़ी दूर रंका नदी में फेंक दी गई है। इससे स्वास्थ्य विभाग के प्रति लोगों में काफी रोष है। पंचायत समिति सदस्य लीलावती देवी ने बताया कि गरीब महिलाओं एवं किशोरी बच्चियों में कुपोषण के वजह से खून की कमी को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा फोलिक एसिड टैबलेट अस्पताल द्वारा देने का प्रावधान है। रंका के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा दवा का वितरण न कर इसे रखे-रखे एक्सपायर करा दिया गया। अपनी कमी को छुपाने के लिए रात के अंधेरे में नदी-नाले में डाल दिया जाता है और इसकी झूठी रिपोर्ट हमेशा विभाग को भेजा जाती है।

---------------

दवा वितरण और स्टॉक का मामला चिकित्सा प्रभारी एवं दवा वितरण सहायक का है। इस मामले में मैं कुछ नहीं कह सकता।

सुधीर कुमार बीपीएम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रंका।

chat bot
आपका साथी