डीसी से मिले पेंशनधारी

गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड के शिवपुर गांव के दर्जनों पेंशनधारी सोमवार को डीसी से मिलने समाहरणालय प

By Edited By: Publish:Tue, 07 Jul 2015 01:53 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2015 01:53 AM (IST)
डीसी से मिले पेंशनधारी

गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड के शिवपुर गांव के दर्जनों पेंशनधारी सोमवार को डीसी से मिलने समाहरणालय पहुंचे। पेंशनधारियों ने डीसी से मिलकर वृद्धापेंशन नहीं मिलने की शिकायत की। ग्रामीणों ने कहा कि पिछले 16 जुलाई 2014 तक ही वृद्वा पेंशन का भुगतान किया गया है। उसके बाद हमलोगों को पेंशन भुगतान पर रोक लगा दी गई है। इस संबंध में कई बार कांडी बीडीओ को लिखित सूचना दी गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने कहा कि कांडी बीडीओ से पेंशन भुगतान कराने के बारे में पुछते हैं तो वे आज-कल में भुगतान होने की बात कहते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि डाकघर में खाता खोलवाकर हमलोगों को वृद्वा पेंशन का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है। उपायुक्त ए मुथु कुमार ने वृद्धापेंशन का भुगतान बहुत जल्द कराने का आश्वासन दिया। डीसी से मिलने वालों में बासू बैठा, दुखन मेहता,दलू राम, प्रसाद राम, जदू राम, रामगती राम, शांति कुंवर, मालती कुंवर,सुनिता कुंवर,राधिका कुंवर सहित कई लोग थे।

chat bot
आपका साथी