40 विकास योजनाओं को पूरा करने कराने का मिला लक्ष्य

बीडीओ ने बैठकर विकास योजना की समीक्षा की संसू, नगर उंटारी : नगर उंटारी प्रखंड के सभी पंचायत सेवक

By Edited By: Publish:Fri, 08 May 2015 05:29 PM (IST) Updated:Fri, 08 May 2015 05:29 PM (IST)
40 विकास योजनाओं को पूरा करने कराने का मिला लक्ष्य

बीडीओ ने बैठकर विकास योजना की समीक्षा की

संसू, नगर उंटारी : नगर उंटारी प्रखंड के सभी पंचायत सेवक एवं रोजगार सेवकों की साप्ताहिक बैठक प्रखंड कार्यालय परिसर में हुई। इसमें बीडीओ द्वारा पंचायत सेवक एवं रोजगार सेवकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ मुरली यादव ने सभी पंचायत सेवक व रोजगार सेवकों को मई माह के अंत तक कम से कम चालीस योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कई जॉबकार्ड धारी मजदूरों का खाता दुरुस्त नहीं है। इसके कारण मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल पा रही है। उन्होंने अविलंब मजदूरों का खाता दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने पूर्ण हो चुकी योजनाओं का फोटो खींचकर एमआईएस में इंट्री करने का निर्देश दिया। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2015-16 में स्वीकृत योजनाओं का अभिलेख तैयार कर स्वीकृति हेतू जिला में भेजने का निर्देश दिया। बैठक में सीओ विष्णु मिश्रा, सुनील तिवारी, उपेंद्र सिंह, सतीश सिंह, सुनेश्वर बैठा, महाराज सिंह, राजेश्वर चंद्रवंशी, धर्मेंद्र कुमार, दीपक जायसवाल, आरपीन जलाल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी