टेलीफोन एक्सचेंज कर्मियों की हड़ताल खत्म

गढ़वा : फोरम ऑफ बीएसएनएल यूनियन/एसोसिएशन के आह्वान पर बीस सूत्री मांगों को लेकर गढ़वा टेलीफोन एक्सचे

By Edited By: Publish:Wed, 22 Apr 2015 10:36 PM (IST) Updated:Wed, 22 Apr 2015 10:36 PM (IST)
टेलीफोन एक्सचेंज कर्मियों की हड़ताल खत्म

गढ़वा : फोरम ऑफ बीएसएनएल यूनियन/एसोसिएशन के आह्वान पर बीस सूत्री मांगों को लेकर गढ़वा टेलीफोन एक्सचेंज के पदाधिकारी व कर्मचारी बुधवार को दूसरे व आखिरी दिन भी हड़ताल पर रहे। इससे टेलीफोन एक्सचेंज में कार्य ठप रहा। कमियों ने उपकरणों की खरीददारी करने, बीएसएनएल को घाटा करने वाली ग्रामीण सेवाओं के लिए क्षतिपूर्ति करने, बीएसएनएल को सेवाओं के विस्तार के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने, बीएसएनएल व एमटीएनएल का कोई विलय नही करने, 1.2 मेगाहट्स स्पेक्ट्रम सरेंडर करने की टीआरएआई की सिफारिश रद करने, बीएसएनएल में निदेशकों के पदों को भरने, बीएसएनएल की उसकी संपत्ति ट्रांसफर करने, 6700 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम चार्चेज का फोरन रिफंड करने, डेलोइटी कमेटी की बीएसएनएल विरोधी, मजदूर विरोधी सिफारिशों को रद्द करने जैसी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। मौके पर एसडीओ प्रभात कुमार, कर्मचारी कृष्णा कुमार मेहता, इसहाक खान, राम कृष्णा प्रसाद, जलालुद्दीन, राजा राम, ईश्वरी सिंह, लाल मोहन, मुकेश कुमार, एसएन पाठक, भोली गोस्वामी, दिनेश सिन्हा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी