सांस्कृतिक कार्यक्रम से निखरती है बच्चों की प्रतिभा

गढ़वा : डीएवी मॉडल स्कूल का वार्षिकोत्सव सोमवार की शाम धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में विद्यालय के

By Edited By: Publish:Tue, 21 Apr 2015 11:19 PM (IST) Updated:Tue, 21 Apr 2015 11:19 PM (IST)
सांस्कृतिक कार्यक्रम से निखरती है बच्चों की प्रतिभा

गढ़वा : डीएवी मॉडल स्कूल का वार्षिकोत्सव सोमवार की शाम धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में विद्यालय के अव्वल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। मौके पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीओ पशुपति नाथ मिश्र, भाजपा नेता अलख नाथ पांडेय तथा सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी संजीव रंजन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर एसडीओ ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए समय समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं तथा खेलकूद प्रतियोगिता होना चाहिए। इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों के अंदर की प्रतिभा निखरती है। मौके पर विद्यालय के निदेशक सुशील केसरी, संतोष केसरी, अशोक विश्वकर्मा, डा. रमेश चंचल, अरुण तिवारी, कल्पना द्विवेदी, प्रमोद सोनी आदि उपस्थित थे।

ये तो सच है कि भगवान हैं..

स्कूल के वार्षिकोत्सव के मौके पर छा-छात्राओं ने मनमोहन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सोनम एवं गु्रप ने देखो कली मुस्कराई.., सिमरन एवं गु्रप ने सुनियों मेरे गुरुवर.., रिया सिंह एवं गु्रप ने समझावां.., चंचला एवं गु्रप ने ये तो सच है कि भगवान हैं.., गीत प्रस्तुत किया। जबकि अंजली एवं गु्रप ने मुझे माफ करना ओम साई राम.., सृजा एवं गु्रप ने मैंने पायल है छनकाई.., रिया एवं गु्रप ने देश रंगीला-रंगीला.., रूपा एवं गु्रप ने राधा तेरी चुनरी.., सत्यम एवं गु्रप ने सुबह होने ना दे..गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर श्रोताओं का मन मोह लिया।

chat bot
आपका साथी