भाषण प्रतियोगिता में रौनक को प्रथम पुरस्कार

गढ़वा : शहर के सोनपुरवा स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में शनिवार को बच्चों के बीच भाषण प्रतियोगिता का आय

By Edited By: Publish:Sat, 31 Jan 2015 10:21 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jan 2015 10:21 PM (IST)
भाषण प्रतियोगिता में रौनक को प्रथम पुरस्कार

गढ़वा : शहर के सोनपुरवा स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में शनिवार को बच्चों के बीच भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न वर्ग के बच्चों ने इस दौरान अपने भाषण कौशल का प्रदर्शन किया। जिसकी सभी ने सराहना की। प्रतियोगिता बच्चों को सीनियर व जूनियर दो ग्रुपों में बांटकर की गई। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के निदेशक चंदन कुमार गौड़ व प्राचार्य एसके श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से बच्चों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। सीनियर ग्रुप में प्रथम पुरस्कार रौनक अफरोज, द्वितीय आशीफ आलम तथा तृतीय पुरस्कार पूजा कुमारी को दिया गया। जबकि जूनियर ग्रुप में प्रथम पुरस्कार गुलाबफ्रीन खातून को, द्वितीय दीपक कुमार को तथा तृतीय सपना कुमारी को प्रदान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक चंदन कुमार गोंड ने कहा कि प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों का सर्वागीण विकास होता है। भाषण प्रतियोगिता बच्चों को अपने उद्गार व्यक्त करने की कला से अवगत कराता है। इस अवसर पर शिक्षक अभिषेक कुमार, अंजू मिश्रा, रेशमी कुमारी, कविता कुमारी, लवली कुमारी, शमीमा खातून, फहमीदा बानो एवं स्कूल के छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी