बीआरजीएफ की 110 योजनाएं चयनित

गढ़वा : सदर प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों की बैठक शुक्रवार को प्रखंड परिसर स्थित प्रशिक्षण भवन में

By Edited By: Publish:Fri, 30 Jan 2015 08:52 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jan 2015 08:52 PM (IST)
बीआरजीएफ की 110 योजनाएं चयनित

गढ़वा : सदर प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों की बैठक शुक्रवार को प्रखंड परिसर स्थित प्रशिक्षण भवन में हुई। इसमें प्रत्येक पंचायतों के लिए 5-5 समेत कुल 110 योजनाओं का चयन किया गया। इस पर पंचायत समिति सदस्यों ने मुहर लगा दी। इसे स्वीकृति के लिए जिला को भेजा जाएगा।

बैठक में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को समय-समय पर आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने तथा इसमें पंचायत समिति सदस्यों को भी शामिल करने का निर्देश दिया गया। साथ ही कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों के निरीक्षण के लिए एक कमेटी का गठन किया गया। इसमें उप प्रमुख फजील अहमद, संजय तिवारी, मो. करार, असलम अंसारी आदि को शामिल किया गया। कमेटी द्वारा छात्रावासों की व्यवस्था एवं छात्र को दी जाने वाली सुविधा का निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपा जाएगा। जबकि लोक शिक्षा केंद्र का निरीक्षण करने के लिए भी एक कमेटी बनाई गई है। इसमें उप प्रमुख फजील अहमद, संजय तिवारी, मो. करार, धनंजय तिवारी, असलम अंसारी, नाथुन साह आदि को शामिल किया गया है। बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों में प्रत्येक पंचायत में एक-एक सामुदायिक खलिहान के निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया। पंचायत में ऐसा खलिहान विकसित किया जाएगा, जिसका उपयोग ग्रामीण किसान सामूहिक रूप से कर सकेंगे। इसके अलावे पारिवारिक लाभ के लिए प्राप्त आवेदन को एक सप्ताह के अंदर स्वीकृति के लिए जिला को भेजने का निर्णय लिया गया। जबकि विभिन्न विभागों की समीक्षा के क्रम में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता को पंचायतों में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही प्रतापपुर पेयजल आपूर्ति केंद्र से नियमित रूप से पेयजल की आपूर्ति करने को कहा गया। इंदिरा आवास की समीक्षा के दौरान आवास निर्माण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए कारगर कदम उठाने का निर्देश दिया गया। बैठक में प्रमुख रूक्मणि देवी, उप प्रमुख फजील अहमद, बीडीओ रामनारायण खलखो, बीसीओ जय प्रकाश चौधरी, पंचायत समिति सदस्य संजय तिवारी, मो. करार हुसैन, असलम अंसारी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी