नए भवन में चलेगा ओपीडी व इमरजेंसी सेवा

गढ़वा : नवनिर्मित सदर अस्पताल भवन में ओपीडी एवं इमरजेंसी चलाया जाएगा। इसी भवन में टीकाकरण भी होगा।

By Edited By: Publish:Tue, 16 Dec 2014 09:24 PM (IST) Updated:Tue, 16 Dec 2014 09:24 PM (IST)
नए भवन में चलेगा ओपीडी व इमरजेंसी सेवा

गढ़वा : नवनिर्मित सदर अस्पताल भवन में ओपीडी एवं इमरजेंसी चलाया जाएगा। इसी भवन में टीकाकरण भी होगा। इसकी तैयारी पूरी की जा रही है। बाद में धीरे-धीरे विभिन्न वार्ड, ओटी आदि को यहां शिफ्ट किया जाएगा।

विदित हो कि नव पदस्थापित उपायुक्त डा. मनीष रंजन द्वारा सदर अस्पताल को नए भवन में शिफ्ट करने का सख्त आदेश दिया गया है। इसको लेकर एनबीसीसी एवं संवेदक पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य करा रहे हैं। जल्द से जल्द यहां ओपीडी, टीकाकरण केंद्र एवं इमरजेंसी सेवा कैसे बहाल किया जाएगा, इसका ख्याल रखा जा रहा है। एनबीसीसी द्वारा पूरी तत्परता के साथ भवन में बिजली एवं पानी की व्यवस्था के उपाय किए जा रहें हैं। ताकि यहां शिफ्ट होने के बाद मरीज, चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इधर उपायुक्त डा. मनीष रंजन सदर अस्पताल को नए भवन में शिफ्ट कराने को ले सख्त रवैया अपनाए हुए हैं। मंगलवार को भी उन्होंने नव निर्मित सदर अस्पताल भवन का निरीक्षण किया तथा कार्य में तेजी लाने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी