आग से 1.3 लाख की संपत्ति जलकर खाक

कांडी, मेराल(गढ़वा) : कांडी एवं मेराल थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात्रि हुई आग लगने की घटनाओं में

By Edited By: Publish:Fri, 24 Oct 2014 10:57 PM (IST) Updated:Fri, 24 Oct 2014 10:57 PM (IST)
आग से 1.3 लाख की संपत्ति जलकर खाक

कांडी, मेराल(गढ़वा) : कांडी एवं मेराल थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात्रि हुई आग लगने की घटनाओं में लगभग 1.30 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

कांडी थाना क्षेत्र के हरिगांवा गांव निवासी श्याम सुंदर तांती के मकान में गुरुवार की रात्रि करीब 8 बजे आग लगने से घर में रखे राशन, कपड़ा, नकदी चार हजार सहित 50 हजार रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई। इस संबंध परिजनों ने बताया कि दीपावली के दिन घर में दीप जलाकर घर के अंदर रखा था। कुछ देर बाद अचानक घर से आग की लपटें उठने लगी जिससे घर में रखे सभी समान जल गये। इस संबंध बीडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार ने बताया कि अगजनी से पीड़ित परिजनों को एक इंदिरा आवास मुहैया कराया जायेगा।

आग से 80 हजार की संपत्ति खाक

मेराल : थाना क्षेत्र के गोंदा निवासी कालेंद्र प्रसाद साह पिता नागेश्वर साव के घर में दीपावली की रात आग लग जाने से करीब 80 हजार रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। मेराल थाना को दिए आवेदन में कलेंद्र ने उल्लेख किया कि मकान के अंदर रखी मोटरसाइकिल, स्टेपलाइजर, पलंग, खाने पीने के समान, कपड़ा व अन्य समान जलकर राख हो गए। दीपावली की रात दीप जलाने के क्रम में घर में किसी तरह आग पकड़ ली होगी, जिससे घर में रखे सभी जलकर खाक हो गये।

chat bot
आपका साथी