अवैध क्रशर संचालकों पर होगी कार्रवाई

गढ़वा : जिले में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से क्रशर का संचालन किया जा रहा है। क्रशर संचालक पर्यावरण विभ

By Edited By: Publish:Tue, 21 Oct 2014 10:58 PM (IST) Updated:Tue, 21 Oct 2014 10:58 PM (IST)
अवैध क्रशर संचालकों पर होगी कार्रवाई

गढ़वा : जिले में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से क्रशर का संचालन किया जा रहा है। क्रशर संचालक पर्यावरण विभाग एवं खनन विभाग से प्राप्त होने वाले लाईसेंस नहीं होने के बावजूद क्रशर चला रहे हैं। इस बात का खुलासा मंगलवार को जिला परिषद अध्यक्ष गीता देवी द्वारा विभिन्न क्रशरों के निरीक्षण के क्रम में हुआ। उन्होंने कहा कि उक्त क्रशर खनन विभाग की मिली भगत से चलाए जा रहें हैं तथा इन पर कार्रवाई के लिए सरकार को चिट्ठी लिखी जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से क्रशर चलाने वालों को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने गढ़वा शहर के स्टेशन रोड स्थित क्रशर का निरीक्षण किया गया। जहां गेट पर ताला लगा हुआ था। मगर अंदर में काम होने के साफ संकेत मिल रहे थे। इस पर खनन पदाधिकारी ने कहा कि इस क्रशर एफआईआर किया जा चूका है और यह बंद है। जिप अध्यक्ष गीता देवी ने नकदरवा रोड में निरीक्षण के दौरान मो. सरवर, राजू सिंह तथा साबिर खां द्वारा अवैध रूप से क्रशर चलाते पाया गया तथा जिला खनन पदाधिकारी से इस पर कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध रूप से 103 क्रशर चलाए जाने की जानकारी मिली है। मगर जिला खनन पदाधिकारी के पास मात्र 24 लाईसेंसधारी क्रशर हैं। यदि जल्द से जल्द इन पर कार्रवाई नहीं की जाती तो इस संबंध में सरकार को चिट्ठी लिखी जाएगी। मौके पर जिला खनन पदाधिकारी मदन मोहन सिंह, जिप सदस्य दिनेश पासवान, गोरखनाथ चौधरी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी