गरीबों को मिलेगी लुंगी व धोती-साड़ी

भंडरिया : झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री केएन त्रिपाठी शुक्रवार को भंडरिया प्रखंड के फकीराडीह

By Edited By: Publish:Sat, 18 Oct 2014 01:14 AM (IST) Updated:Sat, 18 Oct 2014 01:14 AM (IST)
गरीबों को मिलेगी लुंगी व धोती-साड़ी

भंडरिया : झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री केएन त्रिपाठी शुक्रवार को भंडरिया प्रखंड के फकीराडीह व भंडरिया मुख्यालय के राजकीयकृत प्लस टू उवि के परिसर में लाभुकों के बीच 9 हजार साड़ी, 7200 धोती, 400 लूंगी और वृद्ध, विधवा, विकलांगों के बीच पंचायतवार 285 कंबल का वितरण किया। भंडरिया मुख्यालय स्थित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री त्रिपाठी ने कहा कि सभी बीपीएलधारी को प्रत्येक वर्ष दो लूंगी, दो धोती, दो साड़ी झारखंड सरकार द्वारा दी जाएगी। साथ ही वैसे गरीब जो नन बीपीएलधारी हैं, उन्हें भी उन योजनाओं का लाभ दिया जायेगा जो बीपीएलधारी को दिया जा रहा है। जनता को जीने के लिए रोटी, कपड़ा, मकान तथा दवा यह सभी सामग्री सरकार द्वारा दिया जा रहा है। इसका लाभ लेकर आप स्वावलंबी बने। सरस्वती शिशु योजना के तहत सभी बच्चियों का एक लाख का बीमा कराया जायेगा। इसके लिए झारखंड सरकार प्रत्येक वर्ष पांच हजार रुपये बच्चियों के नाम फिक्सड डिपॉजिट करेगी जो 20 वर्ष पूरा होने पर मिलेगा। आप अपने बच्चियों जन्म प्रमाण पत्र फार्म में लगाकर बीमा करा ले। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि कैसर जावेद, प्रखंड अध्यक्ष प्रहलाद तिवारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुधीर कुमार, थाना प्रभारी विनय कुमार, संजय गुप्ता, मुंद्रिका प्रजापति, निर्मल ठाकुर, हनीफ अंसारी, झगरू मिंज सहित काफी संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी