एनआरईपी के ईई को दो दिनों का अल्टीमेटम

By Edited By: Publish:Thu, 18 Sep 2014 11:28 PM (IST) Updated:Thu, 18 Sep 2014 11:28 PM (IST)
एनआरईपी के ईई को दो दिनों का अल्टीमेटम

गढ़वा : उप विकास आयुक्त उमाशंकर प्रसाद ने गुरुवार को अपने वेश्म में अभियंताओं के साथ बीआरजीएफ योजना की समीक्षात्मक बैठक की। इन्होंने एनआरइपी द्वारा बनाये जा रह पंचायत भवन को लंबित रहने पर विभाग के कार्यपालक अभियंता एसएन सिंह को न केवल फटकार लगाई। बल्कि उक्त योजना का रिवाइज स्टीमेट दो दिनों के भीतर जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही निर्देश के अनुपालन नहंी किये जाने की स्थिति में ईई के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

उप विकास आयुक्त ने बताया कि बीआरजीएफ मद से जिले में 104 जगहों पर पंचायत भवन का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें 49 जगहों पर पंचायत भवन निर्माण की जिम्मेवारी एनआरइपी को सौंपी गई है। चार जगहों पर पंचायत भवन का निर्माण विशेष प्रमंडल तथा शेष जगहों पर पंचायत स्तर से भवन का निर्माण कराया जा रहा है। डीडीसी ने कहा कि समीक्षा के दौरान कुछ यही हालात आंगनबाड़ी निर्माण की भी पाई गयी। उन्होंने कहा कि 28 जगहों पर आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण कराया जा रहा है। इसमें 14 जगहों पर आंनबाड़ी केंद्र के निर्माण की जिम्मेवारी एनआरईपी को दी गई है, लेकिन विभाग द्वारा एक भी जगह पर योजना को पूर्ण नहीं कराया जा सका है। बैठक में भवन निर्माण विभाग, पेजयल एवं स्वच्छता विभाग आदि के अभियंतागण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी