पीएम से मुखातिब होंगे तीन लाख स्कूली बच्चे

By Edited By: Publish:Sun, 31 Aug 2014 01:57 AM (IST) Updated:Sun, 31 Aug 2014 01:57 AM (IST)
पीएम से मुखातिब होंगे तीन लाख स्कूली बच्चे

गढ़वा : पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर शनिवार को उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवार ने अपने वेश्म में डीइओ, डीएसई, बीडीओ, बीईईओ तथा बीपीओ के साथ समीक्षात्मक बैठक की। इसमें जिलास्तर पर प्राथमिक सेक्शन तथा माध्यमिक सेक्शन का अलग-अलग दो नियंत्रण कक्ष की स्थापना का निर्देश उपायुक्त द्वारा दी गई। प्राथमिक सेक्शन के लिए गठित नियंत्रण कक्ष में जिला शिक्षा अधीक्षक अरविंद कुमार, एडीपीओ अंबुजा पांडेय, एपीओ राकेश पांडेय, जिला साधन सेवी रवींद्र चौबे तथा सुरेंद्र चौधरी को शामिल किया गया है। जबकि माध्यमिक स्तर के लिए गठित नियंत्रण कक्ष में जिला शिक्षा पदाधिकारी रामयतन राम तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के नरेंद्र कुमार तिवारी व अरुण कुमार वर्मा को शामिल किया गया है।

बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार पांच सितंबर को जिले के 3,28,429 बच्चों को प्रधानमंत्री के साथ सीधा संवाद का लाभ मुहैया कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इनमें जिले के 3,12,536 बच्चों को प्रधानमंत्री के साथ सीधा संवाद दिखाने तथा 15,893 छात्रों को विद्यालय में उपलब्ध टेलीविजन से प्रधानमंत्री के संवाद का लाभ पहुंचाने का निर्णय लिया। उपायुक्त ने पांच सितंबर को स्कूल में मध्याह्न भोजन से बच्चों के रूचि के अनुसार विशेष भोजन की व्यवस्था किये जाने का निर्देश दिया। साथ ही उक्त तिथि को स्कूल में बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता आदि भी आयोजित कराने का निर्देश दिया। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी रामयतन राम, जिला शिक्षा अधीक्षक अरविंद कुमार, एडपीओ अंबुजा पांडेय आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी