षड़यंत्र के तहत घटाया गया ओबीसी का आरक्षण

By Edited By: Publish:Sat, 30 Aug 2014 01:28 AM (IST) Updated:Sat, 30 Aug 2014 01:28 AM (IST)
षड़यंत्र के तहत घटाया गया ओबीसी का आरक्षण

गढ़वा : झारखंड वैश्य संघर्ष मोर्चा की गढ़वा इकाई की बैठक शुक्रवार को होटल कृष्ण हरि में हुई। इसमें झारखंड सरकार द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण के कोटे में कटौती का पुरजोर विरोध किया गया। बैठक में उपस्थित मोर्चा के केंद्रीय महासचिव राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि 1993 में गठित बीपी मंडल आयोग द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए पूरे देश में 27 फीसदी आरक्षण देने का प्रावधान किया गया है। मगर झारखंड सरकार इसमें 13 फीसदी की कटौती कर मात्र 14 फीसदी ही आरक्षण दे रही है। उन्होंने ओबीसी के अंतर्गत आने वाले सभी जातियों से अपने हक के लिए सामूहिक रूप से आंदोलन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राज्य में ओबीसी की जनसंख्या 52 फीसद है। मगर उन्हें उनका हक नहीं दिया जा रहा है। मोर्चा द्वारा इसको लेकर लगातार आंदोलन किया जा रहा है। जिसका परिणाम भी सामने आने लगा है। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 फीसद आरक्षण देने की अनुशंसा करते हुए कार्मिक विभाग को पत्र भेजा है। बैठक में पाल महासंघ के जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार पाल, दीपक विश्वकर्मा, शंकर प्रताप विश्वकर्मा, अशोक मधेशिया, डा. छोटन विश्वकर्मा, डा. पतंजली केसरी, उदय कुमार कुशवाहा, संतोष कुमार यादव, विनय पाल, उपकार कुमार गुप्ता, विजय कुमार मेहता, जगदीश प्रसाद महतो, अशर्फी चंद्रवंशी, विकास कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी