गेहूं लदा ट्रक पलटने के बाद धू-धूकर जला

पत्ताबाड़ी शिकारीपाड़ा थानाक्षेत्र के दुमका सिउड़ी मुख्य पथ के पहरूडीह के पास घुमावदार मोड़ के समीप सोमवार की देर शाम गेहूं लदा ट्रक पलट गया। ट्रक के पलटते ही उसमें आग लग गई। चंद मिनट में ट्रक धू- धूकर जलने लगा। किसी तरह से चालक व सहायक चालक ने कूदकर जान बचाई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 07:23 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 07:23 PM (IST)
गेहूं लदा ट्रक पलटने के बाद धू-धूकर जला
गेहूं लदा ट्रक पलटने के बाद धू-धूकर जला

पत्ताबाड़ी : शिकारीपाड़ा थानाक्षेत्र के दुमका सिउड़ी मुख्य पथ के पहरूडीह के पास घुमावदार मोड़ के समीप सोमवार की देर शाम गेहूं लदा ट्रक पलट गया। ट्रक के पलटते ही उसमें आग लग गई। चंद मिनट में ट्रक धू- धूकर जलने लगा। किसी तरह से चालक व सहायक चालक ने कूदकर जान बचाई। हालांकि दोनों मामूली रूप से झुलस गए। दोनों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। चालक बेगूसराय के दलसिंह सराय निवासी गोपाल सिंह ने बताया कि वह सहायक चालक राजीव कुमार के साथ बलिया से गेहूं लेकर पश्चिम बंगाल के तारकेश्वर जा रहा था। घुमावदार मोड़ पर संतुलन बिगड़ जाने के कारण ट्रक पलट गया और आग लग गई। एक निजी वाहन की मदद से स्थानीय लोगों ने दोनों को सदर अस्पताल भेजा। सूचना मिलने के बाद शिकारीपाड़ा थाना के एएसआइ अनिल कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे और दमकल को सूचना दी। दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।

chat bot
आपका साथी