बीएलओ को दिया गया मतदाताओं को जागरूक करने का टिप्स

सरैयाहाट प्रखंड सभागार में बुधवार को बीडीओ मुकेश मछुवा ने बीएलओ के साथ बैठक कर मतदाताओं को जागरूक करने के कई टिप्स दिए। बीडीओ ने सभी बीएलओ से कहा कि लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए अपने-अपने मतदान केंद्रों में ग्राम सभा मतदाता जागरूकता रैली आदि के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए जागृत करें।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Apr 2019 05:45 PM (IST) Updated:Thu, 04 Apr 2019 06:34 AM (IST)
बीएलओ को दिया गया मतदाताओं को जागरूक करने का टिप्स
बीएलओ को दिया गया मतदाताओं को जागरूक करने का टिप्स

सरैयाहाट : प्रखंड सभागार में बुधवार को बीडीओ मुकेश मछुवा ने बीएलओ के साथ बैठक कर मतदाताओं को जागरूक करने के कई टिप्स दिए। बीडीओ ने सभी बीएलओ से कहा कि लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए अपने-अपने मतदान केंद्रों में ग्राम सभा, मतदाता जागरूकता रैली, आदि के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए जागृत करें। मतदान के महत्व की जानकारी दें। वहीं मतदान पाठशाला में शामिल लोगों को भी इस अभियान से जोड़कर मतदान करने के लिए प्रेरित कर 90 फीसद से कम वोट नहीं हो इसका प्रयास करें। इसके साथ ही मतदान केंद्रों में बिजली, पानी, शौचालय, रैंप आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश बीएलओ को दिया गया। बैठक में निर्वाचन कर्मी परिमल कुमार, कुमोद यादव, सुरेंद्र यादव, विकास ठाकुर, मनोज पोद्दार, अंजनी कुमार घोष, अर्जुन साह, कल्पना कुमारी, ललिता कुमारी, कविता कुमारी, सुमन माला, प्रीति कुमारी, पुष्पा कुमारी सहित काफी संख्या में बीएलओ उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी