मकर संक्रांति पर नूनबिल में उमड़े हजारों श्रद्धालु

दलाही : मसलिया प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर मंगलवार को मकर संक्रांति पूरे उत्साह से मनाई गई। अहले सुबह लोग नदी, तालाब झील, झरना डुबकी लगाकर विधि-विधान से सूर्य की अराधना की। इधर दलाही के नूनबिल नदी के गर्म कुंड में मकर संक्रांति के मौके पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और आस्था की डुबकी लगाई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 05:53 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 05:53 PM (IST)
मकर संक्रांति पर नूनबिल में उमड़े हजारों श्रद्धालु
मकर संक्रांति पर नूनबिल में उमड़े हजारों श्रद्धालु

दलाही : मसलिया प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर मंगलवार को मकर संक्रांति पूरे उत्साह से मनाई गई। अहले सुबह लोग नदी, तालाब झील, झरना डुबकी लगाकर विधि-विधान से सूर्य की अराधना की। इधर दलाही के नूनबिल नदी के गर्म कुंड में मकर संक्रांति के मौके पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और आस्था की डुबकी लगाई। रात्रि दो बजे से ही यहां श्रद्धालुओं का आना शुरूहो गया था। वहीं बुधवार से प्रारंभ होने जा रहे सात दिवसीय नूनबिल की तैयारियां भी पूरी हो चुकी है। बुधवार से यहां सात दिनों तक उत्सवी नजारा होगा।

---

ऐसे पहुंचे नूनबिल मेला

---

दलाही स्थित नूनबिल मेला जाना सुलभ है। दुमका से महज 25 किलोमीटर दूरी पर दुमका-नाला मुख्य सड़क के दलाही बसपड़ाव के 200 मीटर चलने पर नूनबिल का भव्य मेला लगता है। बस और अन्य सवारी से यहां आवागमन करना आसान है।

chat bot
आपका साथी