राशन कार्ड के लिए भटक रहा पहाड़िया बुधन

रामगढ़ सभी पहाड़िया परिवार को सरकार की ओर से प्रतिमाह अनाज देने का दावा खोखला साबित हो रहा है। पहाड़िया बुधन अहाड़ी अपना राशन कार्ड बनाने के लिए कई माह से प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाकर थक चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 May 2019 04:51 PM (IST) Updated:Fri, 31 May 2019 06:31 AM (IST)
राशन कार्ड के लिए भटक रहा पहाड़िया बुधन
राशन कार्ड के लिए भटक रहा पहाड़िया बुधन

रामगढ़ : सभी पहाड़िया परिवार को सरकार की ओर से प्रतिमाह अनाज देने का दावा खोखला साबित हो रहा है। पहाड़िया बुधन अहाड़ी अपना राशन कार्ड बनाने के लिए कई माह से प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाकर थक चुका है। लेकिन आजतक न तो राशन कार्ड बना और ना ही अनाज मुहैया कराया गया। रामगढ़ प्रखंड के सुसनियां पंचायत अंतर्गत डहुजोर निवासी बुधन अहाड़ी ने बताया कि उनका राशन कार्ड आजतक नहीं बनाया गया। जिसके कारण वह अनाज पाने से वंचित रह रहे हैं। राशन कार्ड बनाने के लिए कड़बिधा गांव के एक युवक को सात रुपया भी किसी प्रकार जुगाड़ कर दिया। युवक द्वारा कहा गया था कि जनवरी माह से ही उन्हें राशन मुहैया करा दिया जाएगा। लेकिन इतने दिनों के बाद भी न तो कार्ड बन सका और न ही राशन मिल सका। बुधन ने कहा कि उनके समक्ष खाने की किल्लत है किसी प्रकार मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालता है। यदि सरकार की ओर से चावल मिल जाता तो कम से खाने की समस्या नहीं होती। बुधन ने कहा कि कई बार एमओ के पास मिलकर राशन कार्ड बनाकर राशन मुहैया कराने की अपील कर चुका है लेकिन कोई सुननेवाला नहीं है। गुरुवार को भी वह एमओ से मुलाकात करने पहुंचा था लेकिन एमओ से मुलाकात नहीं हो सकी। बहरहाल सरकार एवं प्रशासन की ओर से ऐसा दावा किया जाता है कि सभी पहाड़िया परिवार को अनाज मुहैया कराया जाता है। यह दावा कितना सही से इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी