सरकार को सड़क सुरक्षा पर भेजा जाएगा प्रस्ताव

दुमका जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला परिवहन पदाधिकारी विनय मनीष लकड़ा की अध्यक्षता में हुई। इसके बाद टीम ने एनएच 114 में डीसी चौक दासोरायडीह मोड़ सिमलुती गुजीसीमल पत्ताबाड़ी संत रीतामिशन के समीप एवं एसएच-18 में दलाही मोड़ चांदनी चौक काठीकुंड चौक चंद्रपुरा तथा फूलोझानो चौक का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Aug 2019 05:47 PM (IST) Updated:Thu, 22 Aug 2019 05:47 PM (IST)
सरकार को सड़क सुरक्षा पर भेजा जाएगा प्रस्ताव
सरकार को सड़क सुरक्षा पर भेजा जाएगा प्रस्ताव

दुमका : जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला परिवहन पदाधिकारी विनय मनीष लकड़ा की अध्यक्षता में हुई। इसके बाद टीम ने एनएच 114 में डीसी चौक, दासोरायडीह मोड़, सिमलुती, गुजीसीमल, पत्ताबाड़ी, संत रीतामिशन के समीप एवं एसएच-18 में दलाही मोड़, चांदनी चौक, काठीकुंड चौक, चंद्रपुरा तथा फूलोझानो चौक का निरीक्षण किया। जिला सड़क सुरक्षा जांच दल के सदस्यों में जिला परिवहन पदाधिकारी के अलावे पुलिस उपाधीक्षक-सह-नोडल पदाधिकारी, सड़क सुरक्षा कोषांग संतोष कुमार, सड़क सुरक्षा के क्रान्ति किशोर, एनएच के वी.राघवन, पथ निर्माण के अभियंता राधिका रमण एवं अनिल सोरेन। शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी एवं काठीकुण्ड थाना प्रभारी भी शामिल थे। जांच दल ने दुमका जिला में ब्लैक स्पॉट में हो रही दुर्घटनाओं के कारणों की जांचकर आवश्यक अल्पकालीन तथा दीर्घकालीन सुधार के आवश्यक आंकड़े इकट्ठा किए। इसमें सुधार करने का एक प्रस्ताव उपायुक्त के माध्यम से सरकार को भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी