भावी पीढ़ी ने एक-एक बूंद सहेजने का लिया संकल्प

बासुकीनाथ जरमुंडी मुख्य बाजार स्थित बाल भारती आवासीय विद्यालय में दैनिक जागरण की पहल पर जल संचयन की मुहिम के बाद पौधरोपण की भी मुहिम प्रारम्भ किया गया है। दैनिक जागरण की पहल पर विद्यालय के प्राचार्य देविका बनर्जी एवं व्यवस्थापक संजीव कुमार की देखरेख में विद्यालय परिसर में दर्जनों छायादार एवं फलदार पौधे लगाए गए। इस मौके पर शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली एवं एक जागरूकता अभियान भी चलाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Sep 2019 06:19 PM (IST) Updated:Thu, 26 Sep 2019 06:19 PM (IST)
भावी पीढ़ी ने एक-एक बूंद सहेजने का लिया संकल्प
भावी पीढ़ी ने एक-एक बूंद सहेजने का लिया संकल्प

बासुकीनाथ : जरमुंडी मुख्य बाजार स्थित बाल भारती आवासीय विद्यालय में दैनिक जागरण की पहल पर जल संचयन की मुहिम के बाद पौधरोपण की भी मुहिम प्रारम्भ किया गया है। दैनिक जागरण की पहल पर विद्यालय के प्राचार्य देविका बनर्जी एवं व्यवस्थापक संजीव कुमार की देखरेख में विद्यालय परिसर में दर्जनों छायादार एवं फलदार पौधे लगाए गए। इस मौके पर शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली एवं एक जागरूकता अभियान भी चलाया। छात्र-छात्राओं ने शपथ लिया कि वे न सिर्फ विद्यालय परिसर में पौधारोपण की मुहिम चलाएंगे बल्कि अपने आसपास के परिवेश में भी पौधारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण की मुहिम चलाएंगे। विद्यालय के प्राचार्य देविका बनर्जी, व्यवस्थापक संजीव कुमार ने हरियाली लाने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करने एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर सभी से प्रत्येक छात्रों को प्रत्येक वर्ष दो-दो पौधारोपण करने की बात कही। विद्यालय के शिक्षकों व छात्रों ने विद्यालय में हरियाली लाने के बाद अब विद्यालय परिसर के बाहर व आसपास में भी हरियाली लाने का निर्णय लिया। इस मौके पर प्राचार्य गठित जलसेना ने निर्णय लिया है कि विद्यालय से एक भी बूंद जल को बाहर नहीं जाने दिया जाएगा। विद्यालय के उप प्राचार्य कुणाल पराशर के द्वारा विद्यालय परिसर में वर्षा जल संचयन को लेकर सोख्ता निर्माण एवं रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम पर भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। जल संचयन और पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ पौधा लगाना जरूरी है। दैनिक जागरण के सहेज लो हर बूंद अभियान की काफी सराहना की और इसे बाल भारती विद्यालय के प्रत्येक शिक्षक व छात्रों ने भी अपने आसपास में भी उतारने का संकल्प लिया। विद्यालय व छात्रावास परिसर में गुलमोहर, कदम, अशोक, अमरूद, शीशम सागवान, आम, कटहल के पौधे लगाए गए। विद्यालय के व्यवस्थापक ने बताया कि पेड़ पौधों की देखभाल के लिए विद्यालय के छात्रों का 20 सदस्यीय दल पौधप्रहरी दल भी गठित किया गया है। संजीव कुमार ने कहा कि पेड़-पौधे के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। आज पर्यावरण में जो परिवर्तन हुआ है इसके पीछे सबसे बड़ा कारण पेड़-पौधों की लगातार कमी होना है। यदि समय रहते हम लोग नहीं चेते तो इसका दुष्परिणाम सभी को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वर्षा जल का संचयन कर भी हम भूगर्भ जल के स्तर को बढ़ा सकते हैं। इस मौके पर विद्यालय के व्यवस्थापक सह सचिव संजीव कुमार, प्राचार्य देविका बनर्जी, उपप्राचार्य कुणाल पराशर, शिक्षक अमित कुमार, अलोक घोष, प्रीतम रंजन, संतोष दे, दीपक शर्मा, नंदकिशोर, देवव्रत, रंजय प्रसाद सिन्हा, जयदेव मिश्र, मुकेश कुमार, ºिस्तिना, मिनिता सहित विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थीं।

---

. यह है दैनिक जागरण व बाल भारती विद्यालय के पौध प्रहरी

. कक्षा चतुर्थ- प्रियोश्री, हन्सिका, खुशी, राहुल, बजरंग

. कक्षा पंचम- भूमि, मुस्कान, चंदन, कुंदन, रिया

. कक्षा षष्ठ - प्रियंका, काजल, रिशु पाल, आदित्य, धानिश

. कक्षा सप्तम - दीपा, स्वाति, झलक, मानव, उदित नारायण

. कक्षा अष्टम- शिवांगी, मुस्कान, नेहा, हेमंत, राजा

. कक्षा नवम- मनीष, आनंद, आशुतोष, राजीव, अमित

. कक्षा दशम- खुशी, सुहानी, अनिशा, सुमित, कुणाल

chat bot
आपका साथी