जेजे स्टार को हरा दीवानी टीम बनी विजेता

जामा जामा प्रखंड अंतर्गत घोड़ी बाद गांव में दीपावली पर आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को लकड़ दीवानी टीम व जेजे स्टार अगोईया के बीच खेला गया। जिसमें लकड़ दीवानी ने जेजे स्टार को 2-1 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। भाजपा नेता सुरेश मुर्मू ने विजेता एवं उपविजेता टीम को दस व सात हजार रुपया दिया। उन्होंने कहा कि खेल जीवन में बहुत ही जरूरी है। खेल स्वास्थ्य के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा एवं एकजुट होकर अनुशासित ढंग से जीवन में चलना सिखाता है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Oct 2019 06:45 PM (IST) Updated:Mon, 28 Oct 2019 06:45 PM (IST)
जेजे स्टार को हरा दीवानी टीम बनी विजेता
जेजे स्टार को हरा दीवानी टीम बनी विजेता

जामा : जामा प्रखंड अंतर्गत घोड़ी बाद गांव में दीपावली पर आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को लकड़ दीवानी टीम व जेजे स्टार अगोईया के बीच खेला गया। जिसमें लकड़ दीवानी ने जेजे स्टार को 2-1 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। भाजपा नेता सुरेश मुर्मू ने विजेता एवं उपविजेता टीम को दस व सात हजार रुपया दिया। उन्होंने कहा कि खेल जीवन में बहुत ही जरूरी है। खेल स्वास्थ्य के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा एवं एकजुट होकर अनुशासित ढंग से जीवन में चलना सिखाता है। खेल से युवाओं को रोजगार तलाशने में भी सहायता मिलती है। मौके पर मुखिया परमेश्वर मरांडी, मोतीलाल टुडू व शक्ति दर्वे आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी