मशाल जुलूस निकालकर राज्य सरकार को कोसा

??????? ???? ?? ???? ???? ???????? ?? ?????? ?? ??? ??? ?? ????? ??????? ?????? ??? ???? ????? ??????? ????? ?? ????? ???????? ???

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 11:44 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 11:44 PM (IST)
मशाल जुलूस निकालकर राज्य सरकार को कोसा
मशाल जुलूस निकालकर राज्य सरकार को कोसा

जागरण संवाददाता, दुमका : विभिन्न मांग को लेकर पारा शिक्षकों ने बुधवार की शाम शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में मशाल जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।शहर में पारा शिक्षकों ने कार्यालय से लेकर टीन बाजार तक मशाल जुलूस निकाला। हर चौक चौराहों पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जिला सचिव संतोष पंडित ने कहा कि पिछले 15 साल से पारा शिक्षक अपनी मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार आश्वासन देने के बाद चुप हो जाती है। अप्रैल माह में जोरदार आंदोलन करने के बाद मुख्य सचिव के निर्देश पर उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन किया गया। कमेटी को 60 दिन के अंदर रिपोर्ट देनी थी। चार माह बीत जाने के बाद भी अभी तक रिपोर्ट मुख्य सचिव को नहीं सौंपी गई है। आज से आंदोलन का आगाज कर दिया गया है। जब तक सरकार मांग को पूरा नहीं करती है तब तक आंदोलन थमने वाला नहीं है। इधर, रानीश्वर में प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अली व सचिव नंद दुलाल की अगुवाई में मशाल जुलूस निकाला गया।

संवाद सूत्र चिकनियां : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले बुधवार को जिला कोषाध्यक्ष जयप्रकाश यादव की अगुवाई में पारा शिक्षकों ने सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ बीआरसी जामा से जामा चौक तक मशाल जुलूस निकाल कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। जिला प्रवक्ता धर्मेन्द्र राय ,राजीव पंजियारा,राजेन्द्र मांझी, अरुण राउत,मुकेश राय,अशोक कुमार,सुरेन्द्र भंडारी,वर्मानन्द सोरेन,तेजनारायण राय ,रविंद्र कुमार,राजेश यादव, पारसनाथ यादव,रुपेश कुमार,गुलाब राय ,रोहित कुमार,सरोजनी सोरेन, सलोनी वासकी ,सोना वासकी,मधुंगल नाग सहित दर्जनों पारा शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।

बासुकीनाथ : सरकार की नीतियों के विरोध में एकीकृत पारा शिक्षक संघ जरमुंडी प्रखंड इकाई के द्वारा बुधवार की संध्या मशाल जुलूस निकाला गया। संघ के वरीय सदस्य सहदेव मंडल एवं मांगन राव ने बताया कि उन्हें समान कामए समान वेतन मिले। विद्यालयों में बायोमेट्रिक सिस्टम के माध्यम से शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज होना बंद किया जाय। उमेश चंद्र मंडल, संजय मिश्रा, मोहन माल, लक्सी गुप्ता, अनिल पत्रलेख, उमेश चंद्र मंडल व अमरुद्दीन मियां मौजूद थे। शिकारीपाड़ा में प्रखण्ड अध्यक्ष शिववरूप हाँसदा एवं जिला संगठन मंत्री अब्दुल रकीब के नेतृत्व में निकाला। जुलूस में मुख्य रूप से सुनीता हाँसदा, मतीन अंसारी, अब्दुल रकीब, मल्लिक अख्तर, खलील अंसारी, मंजू हाँसदा, मनोवर अंसारी, अजीत वर्मा, रफीक आलम आदि मौजूद थे। मसलिया में राम प्रसाद महतो के नेतत्व में झारखण्ड सरकार के विरोध में प्रखण्ड मुख्यालय में मशाल जुलुस निकाला। रामगढ़ में संघ के प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद साह की अगुवाई में मशाल जुलूस का आयोजन किया गया। मौके पर घनश्याम प्रसाद साह, बिहारी हांसदा, लाल बिहारी राय, प्रधान मुर्मू, रामरेख राय, अमीर लाल कुंवर, महेन्द्र राय, संजय कुमार मंडल, लोबिन हेंब्रम, विनोद हांसदा समेत दर्जनों पारा शिक्षक उपस्थित थे ढ्ढ

.

chat bot
आपका साथी