सोलर से रोशन होंगे जिले के 11 थाने

दुमका ग्रामीण इलाकों में चलने वाले 11 थाना अब सोलर लाइट से जगमगाएंगे। इन थाना को अब बिजली पर निर्भर रहना नहीं होगा। थाना के अलावा कंप्यूटर और वायरलेस आदि का सारा काम सोलर प्लेट से होगा। इन थाना के पदाधिकारियों को अब बिजली नहीं आने की समस्या से निजात मिल जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Apr 2019 06:20 PM (IST) Updated:Wed, 10 Apr 2019 06:20 PM (IST)
सोलर से रोशन होंगे जिले के 11 थाने
सोलर से रोशन होंगे जिले के 11 थाने

दुमका : ग्रामीण इलाकों में चलने वाले 11 थाना अब सोलर लाइट से जगमगाएंगे। इन थाना को अब बिजली पर निर्भर रहना नहीं होगा। थाना के अलावा कंप्यूटर और वायरलेस आदि का सारा काम सोलर प्लेट से होगा। इन थाना के पदाधिकारियों को अब बिजली नहीं आने की समस्या से निजात मिल जाएगी।

दरअसल जिले में अभी करीब 16 थाना काम कर रहे हैं। अधिकांश थाना बिजली पर ही आश्रित हैं। आए दिन खराबी व अन्य कारण की वजह से पुलिस का सारा काम अधर में लटक जाता था। कभी-कभी पुलिस पदाधिकारियों को लंबे समय तक बिना बिजली पर निर्भर रहना पड़ता था। थाना की इस बड़ी समस्या से निजात पाने के लिए ही पुलिस महकमे ने ग्यारह थाना को सोलर सिस्टम से जोड़ने का निर्णय लिया। सोलर से जुड़ जाने के बाद अब थाना में कभी अंधेरा नहीं होगा। कम वोल्टेज की वजह से न चलने वाले कंप्यूटर भी बेधड़क चलेगा। वायरलेस के लिए बैटरी चार्ज करने से निजात मिल जाएगी।

-------------------

पहुंचने लगा सोलर सिस्टम का सामान

अधिकांश थानों में सोलर प्लेट से लेकर बैटरी तक पहुंच गई हैं और इन्हें लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। मुफस्सिल थाना में इसकी शुरूआत भी हो चुकी है। आनेवाले समय में कोई थानेदार अब यह नहीं कह पाएगा कि बिजली की वजह से उन्हें काम करने में कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। थाना में हर समय अंधेरा रहता है। मोबाइल चार्ज में भी परेशानी होती है।

इन थानों में लगेगा सोलर सिस्टम

- नगर थाना

- मुफस्सिल थाना

-शिकारीपाड़ा थाना

-काठीकुंड थाना

-गोपीकांदर थाना

-रामगढ़ थाना

-जामा थाना

-तालझारी थाना

-सरैयाहाट थाना

-जरमुंडी थाना

-एससीसीटी पुलिस स्टेशन

------------

वर्जन

बिजली की आवाजाही की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसलिए पहले चरण में 11 थाना को पूरी तरह से सोलर से जोड़ा जा रहा है। सोलर से थाना का पूरा काम, कंप्यूटर, व वायरलेस आदि चलेंगे। अब बिजली पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं होगी।

वाई एस रमेश, पुलिस अधीक्षक, दुमका।

chat bot
आपका साथी